Advertisement

अलवर: मोबाइल टावर पर चढ़ गया युवक, नीचे से बेटी कहती रही- पापा नीचे उतर आओ

घरेलू क्लेश के चलते खेड़ली निवासी 41 वर्षीय प्रभु चौहान दोपहर बाद करीब 2 बजे शराब के नशे में टल्ली होकर फ़िल्म शोले का 'वीरू' बनकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया.

नशे की हालत मे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक नशे की हालत मे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक
शरत कुमार
  • अलवर,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • नशे की हालत मे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक
  • घरलू क्लेश से हो गया था परेशान

राजस्थान के अलवर के खेड़ली कस्बे में शराब के नशे में टल्ली होकर एक युवक ने मोबाइल के टावर पर चढ़कर जमकर बवाल काटा. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और टावर के नीचे गद्दे बिछाए गए और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. माइक से अनाउंस करवाया गया, मोबाइल फोन से बात की गई लेकिन युवक किसी की सुन ही नहीं रह था. उसका लगातार धमकी देने का सिलसिला जारी रहा. पुलिस की तमाम अपीलें बेकार जाती दिखीं.

Advertisement

इसके बाद उसकी बेटी से माइक से मार्मिक गुहार लगवाई गई लेकिन पिता का कलेजा फिर भी नही पसीजा. इसके बाद युवक की पत्नी ने मोबाइल फोन से बात कर घरेलू विवाद को लेकर सुलह करने की बात कही तब भी वह टावर पर ऊपर नीचे चढ़ कर धमकियां देता रहा. आखिरकार ढाई घंटे बाद जब युवक गर्मी में थक गया और पानी की प्यास लगी तब वो नीचे खुद ही उतर आया.

नशे की हालत मे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक

घरेलू क्लेश के चलते खेड़ली निवासी 41 वर्षीय प्रभु चौहान दोपहर बाद करीब 2 बजे शराब के नशे में टल्ली होकर फ़िल्म शोले का वीरू बनकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जिसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझाने के प्रयास किये गए. लेकिन युवक नही उतरा. उसके बाद मोबाइल टावर पर चढ़े युवक प्रभु चौहान की 6-7 साल की बेटी ने मंदिर में लगे लाउडस्पीकर के जरिए पापा को नीचे उतारने का प्रयास किया. बेटी 'पाप नीचे उतर आओ' की अपील करने लगी. 

Advertisement

क्लिक करें- दूल्हे को शराब के नशे में धुत देखकर भड़की दुल्हन, ऐन मौके पर शादी से किया इनकार

कैसे हुआ रेस्क्यू

पुलिस इस मामले में प्रभु चौहान के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. थानाधिकारी खेड़ली सज्जन सिंह ने बताया कि खेड़ली कस्बे में टावर पर दारू पीकर प्रभु चौहान नाम का व्यक्ति चढ़ गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया और टावर के नीचे गद्दे बिछाए गए थे. व्यक्ति की बेटी के द्वारा मंदिर में लगे माइक के जरिये नीचे उतरने की अपील की गई. ढाई घंटे की मशक्कत के बाद व्यक्ति को नीचे उतारा गया. उसका मेडिकल करवाया गया है. इस मामले में पुलिस की तरफ से व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement