Advertisement

पत्नी और बेटे को काटा...फिर किया सुसाइड, लोग पहुंचे तो तड़प रहे थे तीनों

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी और 10 साल के बेटे को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. जब लोगों को इस वारदात की भनक लगी. मौके पर पहुंचे लोग कमरे का वीभत्स मंजर देखकर सिहर उठे. हर तरफ खून फैला हुआ था.

पत्नी और बेटे की हत्या के बाद शख्स ने की आत्महत्या पत्नी और बेटे की हत्या के बाद शख्स ने की आत्महत्या
aajtak.in
  • सरायकेला-खरसावां,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक शख्स ने अपनी पत्नी और 10 साल के बेटे की बेरहमी से धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

दूसरी मंजिल पर रहता था परिवार

जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में ऑपरेटिव कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर स्वर्गीय सचिंद्र किशोर वर्मा के घर में एक परिवार किराए पर रहता था. इसमें इमानवेल टेलेरा (51 साल), उसकी पत्नी अनिमा एरे (45 साल) और अंकन एमोन टेलेरा (10 साल) तीन सदस्य थे. अनिमा एएसआईसी कर्मी थी. ये सभी घर की दूसरी मंजिल पर रहते थे. जबकि मकान मालिक के बेटे दूसरी जगह रहते हैं.

Advertisement

वीभत्स मंजर देखकर लोग सिहर उठे

घटना दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है, जब लोगों को इस वारदात की भनक लगी. मौके पर पहुंचे लोग कमरे का वीभत्स मंजर देखकर सिहर उठे. हर तरफ खून फैला हुआ था. तीनों के शरीर में जान थी और तड़प रहे थे लेकिन जब तक उन्हें रेस्क्यू किया जाता, सभी ने दम तोड़ दिया.

लोगों ने इसकी जानकारी मकान मालिक के बेटे को दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चापड़ बरामद किया. साथ ही अन्य साक्ष्य जुटाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

किसी को वारदात की भनक नहीं लगी

हैरान करने वाली बात ये है कि परिवार में कलह होती रही लेकिन किसी को पता नहीं चला. पुलिस का कहना है कि जिस वक्त हत्यारा अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर रहा होगा उस वक्त शोर जरूर हुआ होगा.

Advertisement

घटना के बाद उमड़ पड़ी भीड़

पुलिस इस बात को लेकर भी अचंभित है कि कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर यह जानना भी जरूरी नहीं समझा कि आखिर हो क्या रहा है. वहीं, घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

(रिपोर्ट- मनीष कुमार लाल दास)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement