Advertisement

MP: 'केरोसीन से मर जाएगा कोरोना...', दोस्त की सलाह पर पी लिया, मौत के बाद निगेटिव आई रिपोर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति ने दोस्त की सलाह पर केरोसीन पी लिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद जब उसका कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट निगेटिव आई.

कोरोना के डर में पी लिया केरोसीन (प्रतीकात्मक तस्वीर) कोरोना के डर में पी लिया केरोसीन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • एमपी की राजधनी भोपाल का मामला
  • कोरोना संक्रमण होने का शक था
  • दोस्त की सलाह पर पिया केरोसीन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण होने के शक पर केरोसीन पी लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. व्यक्ति को मामूली बुखार आया था, जिसके बाद उसे कोरोना होने का शक हुआ. इस पर उसके दोस्त ने सलाह दी कि केरोसीन पीने से कोरोनावायरस मर जाता है. अपने दोस्त की सलाह मान व्यक्ति ने केरोसीन पी भी लिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद जब उसकी कोरोना जांच की गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई.

Advertisement

मामला राजधानी के अशोका गार्डन का है. जहां महेंद्र नाम के शख्स की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हुई. उसे कई दिन तक बुखार था. दवा लेने के बाद भी जब उसकी तबीयत में कुछ सुधार नहीं हुआ तो उसे कोरोना संक्रमण होने का डर सताने लगा. बाद में महेंद्र को उसके एक दोस्त ने सलाह दी कि केरोसीन पीने से कोरोना मर जाता है. दोस्त की सलाह मान महेंद्र ने केरोसीन पी भी लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ती चली गई.

MP: नकली रेमडेसिविर लगाने वालों में से करीब 90 फीसदी ने कोरोना को हराया

तबीयत बिगड़ने पर परिवार वाले महेंद्र को पहले पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए. उसके बाद दूसरे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रोटोकॉल और प्रीकॉशन को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने मौत के बाद महेंद्र की कोरोना जांच की, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement