Advertisement

पश्चिम बंगाल: SDO की गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत, BJP बोली- 'नशे में था अधिकारी'

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता बीजेपी लीडर सुवेंदु अधिकारी ने मालदा हादसे में ट्वीट किया है. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हुई थी. बाइक को मालदा सब डिविजनल अफसर की गाड़ी ने टक्कर मारी थी. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. मृतक की पत्नी ने पुलिस पर एसडीओ को बचाने का आरोप लगाया है.

एसडीओ की कार से बाइक सवार की मौत का मामला. एसडीओ की कार से बाइक सवार की मौत का मामला.
अनुपम परदेशी
  • मालदा,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मालदा (Malda) जिले में बाइक सवार तीन लोगों को सरकारी गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी थी. हादसे में बाइक चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. उसकी पत्नी और एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब इस मामले में पुलिस पर उपमंडल अधिकारी (Sub Divisional Officer) को बचाने के आरोप लग रहे हैं.

मामले में बीजेपी ने भी आरोप लगाया है. बंगाल में विपक्ष के नेता बीजेपी लीडर सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर सब डिविजनल अधिकारी के घटना के वक्त नशे में होने की बात कही है.

Advertisement
एसडीओ की कार.

सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट में लिखा है, ''एसडीओ मालदा सदर सुरेश चंद्र रानो नशे की हालत में अपना वाहन (WB65C3560) चला रहे थे. कल रात, तीन लोगों का परिवार मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहा था, जब मालदा टाउन हॉल के सामने उनके वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. 36 वर्षीय पप्पू दास (बाइक सवार) ने चोटों के कारण दम तोड़ दिया और उसकी मृत्यु हो गई.''

घायल महिला ने कहा था - 'कार एसडीओ ही चला रहा था'

पप्पू दास की पत्नी ने कहा था कि घटना के दौरान गाड़ी एसडीओ ही चला रहा था. उसने ही हमारी बाइक को टक्कर मारी थी. जब हमने उससे मदद मांगी, तो वो मौके से भाग गया था. 

साथ ही महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस एसडीओ को बचाने को बचाने की कोशिश कर रही है. हमारे कहने के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement