Advertisement

Haryana: कार स्टंट का खतरनाक Video, चपेट में आए शख्स की मौत, दो घायल

गुरुग्राम में कार स्टंट का खौफनाक वीडियो सामने आया है. कार ड्रिफ्ट करने के दौरान किनारे खड़ा बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह उछलकर दूर गिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही दो लोग गंभीर घायल हुए हैं. मरने वाला मजदूर घटना के दौरान गाड़ी से शराब की पेटियां उतार रहा था.

स्टंटबाजी में कई बुजुर्ग की जान. स्टंटबाजी में कई बुजुर्ग की जान.
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में युवकों की स्टंटबाजी का खौफनाक वीडियो सामने आया है. कार के ड्रिफ्ट करने के दौरान किनारे खड़ा बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी वजह से वह उछलकर दूर गिरा और इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मरने वाला मजदूर था और घटना के दौरान वो अपने साथी मजदूरों के साथ गाड़ी से शराब की पेटियां उतार रहा था. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

कार से बुजुर्ग को टक्कर मारने वाली घटना गुरुग्राम के उद्योगनगर स्थित शराब के ठेके के बाहर की है. यहां लगे सीसीटीवी में वारादत कैद हुई है. यहां पर रविवार रात को शराब उतारी जा रही थी. इस काम में कई मजदूर लगे हुए थे. 50 वर्षीय बुजुर्ग भी इन्हीं मजदूरों में शामिल था. 

देखें वीडियो...

 

 

नशे में धुत ड्राइवर कर रहा था स्टंट 

तभी वहां सफेद रंग की कार आती है. नशे में धुत कार चलाने वाला व्यक्ति वहां आकर स्टंट करने लगाता था. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार स्टंट को सभी मजदूर एक तरफ खड़े होकर देख रहे हैं.

तभी कार ड्राइवर कार को ड्रिफ्ट कराता है. यानी चालक तेज रफ्तार से कार को मजदूरों के पास लाकर तेजी से मोढ़ने की कोशिश करता था.

कार पर नजरें गड़ाए मजदूरों को यह समझते देर नहीं लगती है कि कार अनबैलेंस हो गई है और उन्हीं की तरफ बढ़ रही है. कुछ मजदूर कार की चपेट में आने से बचने के लिए कोने की ओर दौड़ते हैं. 

Advertisement

मगर, बुजुर्ग मजदूर कुछ समझ नहीं पाता और अपनी ही जगह खड़ा रहता है. तभी कार का पिछला हिस्सा मजदूर को अपने चपेट में ले लेता है. बुजुर्ग हवा में उछल जाता है और दूर जाकर गिरता है. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है.

बुजुर्ग की मौत और दो घायल

वहीं, दो अन्य मजदूर भी कार की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो जाते हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के दौरान सभी कार में सवार थे और नशे की हालत में कार से स्टंट कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement