Advertisement

दिल्लीः बवाना में युवक की गोली मार कर हत्या, आपसी रंजिश का संदेह

बाहरी दिल्ली के बवाना में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक कटेवडा गांव का रहने वाला था. मृतक की पहचान 22 साल के शशि कादयान के रूप में की गई है. शशि सिविल डिफेंस में काम करता था.

बवाना में युवक की गोली मारकर हत्या (सांकेतिक फोटो) बवाना में युवक की गोली मारकर हत्या (सांकेतिक फोटो)
कुमार कुणाल/भूपेन्द्र चौधरी
  • नई दिल्ली/नोएडा,
  • 06 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • बवाना में युवक की गोली मारकर हत्या
  • आपसी रंजिश में हत्या करने का अंदेशा
  • नोएडा में बुजुर्ग की हत्या, नौकर फरार

बाहरी दिल्ली के बवाना में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. युवक कटेवडा गांव का रहने वाला था. मृतक की पहचान 22 साल के शशि कादयान के रूप में की गई है. शशि सिविल डिफेंस में काम करता था. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कई गोलियां मारी. इसके पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है. 

Advertisement

इससे पहले, दिल्ली के गांधी नगर इलाके में संपत्ति विवाद में रिश्तेदार ने एक युवक की कैंची घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी ने बचने के लिए पड़ोसी के घर की छत पर छलांग लगा दी. इससे वह भी बूरी तरह से घायल हो गया. मृतक की पहचान आफताब आलम के रूप में हुई है.

पुलिस ने आरोपित राशिद को घायल हालत में स्वामी दयानंद अस्पताल में भर्ती कराया है. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

गौतमबुद्ध नगर में बुजुर्ग की हत्या

वहीं दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला की हत्या कर नौकर फरार हो गई है. मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि नौकर बुजुर्ग महिला के घर काम करता था. यह मामला ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर थाना क्षेत्र का है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement