Advertisement

'The Kashmir Files' देखने वालों को फ्री में देता था नारियल पानी, फोन पर मिलने लगीं धमकियां

The Kashmir Files: धमकियां मिलने के बावजूद नारियल पानी बेचने वाले कृष्णा ने साफ कहा कि वह किसी भी धमकी से डरने वाला नहीं है और जब तक उसका मन चाहेगा तब वह मुफ्त नारियल पानी पिलाता रहेगा.

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पोस्टर 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पोस्टर
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर युवक मिलीं धमकियां
  • मूवी देखने वालों को फ्री में देता था नारियल पानी

Haryana News: फरीदाबाद में कृष्णा नाम के एक युवक को 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. कृष्णा यहां के सेक्टर 2 मार्केट में नारियल पानी बेचता है. धमकी भरे कॉल्म मामले में अब कृष्णा के समर्थन में कई संगठन आ गए हैं. हालांकि शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. 

कृष्णा को क्यों मिलने लगीं धमकियां?

Advertisement

दरअसल, कुछ दिन पहले नारियल पानी बेचने वाले कृष्णा की ओर यह घोषणा की गई थी कि जो भी शख्स 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखकर आएगा और मूवी की टिकट दिखाएगा तो वह उसे फ्री में नारियल पानी पिलाएगा. तब फ्री में पानी पिलाने का यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा था जिसके चलते कृष्णा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लेकिन अब उसे धमकियां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है.

कृष्णा के समर्थन में आए कई संगठन

कृष्णा की फ्री नारियल पानी पिलाने की इस पहल पर उसे लगातार फोन पर धमकियां मिल रही हैं. धमकियां मिलने की बात की जानकारी जब कुछ संगठनों को मिली तो वो कृष्णा के समर्थन में आ गए. उन्होंने कृष्णा का हर तरह से साथ देने की बात कही है. वहीं, इलाके के लोग भी उसके साथ खड़े नजर आए. 

Advertisement

धमकियां मिलने के बावजूद नारियल पानी बेचने वाले कृष्णा ने साफ कहा कि वह किसी भी धमकी से डरने वाला नहीं है और जब तक उसका मन चाहेगा तब वह मुफ्त नारियल पानी पिलाता रहेगा.

कृष्णा के सपोर्ट में आए एडवोकेट अनिल बाबा ने कहा कि वह कृष्णा के साथ है और अब शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. वहीं, इस मामले की पुलिस से शिकायत की गई है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 


 ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement