Advertisement

कोर्ट परिसर में मर्डर से सनसनी, चार हमलावरों ने हत्या के आरोपी को घेरकर किया उसका कत्ल

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में मर्डर के आरोपी की कोर्ट परिसर में सभी के सामने हत्या कर दी गई. चार की संख्या में आए बदमाशों ने उसे घेरकर उसका कत्ल कर दिया और मौके से फरार हो गए. कोर्ट परिसर में हुई इस हत्या से वहां सनसनी फैल गई. हालांकि पुलिस ने चंद घंटों बाद ही चारों आरोपियों को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि बदला लेने के लिए ये हत्या की गई है.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • तिरुनेलवेली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिला कोर्ट परिसर में चार की संख्या में आए बदमाशों ने एक आरोपी की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार मृतक एस मायंदी उर्फ पल्ला मायंदी एक हत्या के मामले में आरोपी था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मायंदी को जज के सामने पेश करने के लिए अदालत लाया गया था. उसी दौरान चार हमलावरों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. अपनी जान बचाने के प्रयास में मायंदी अदालत के प्रवेश द्वार की ओर भागा, लेकिन चारों हमलावरों ने उसे घेरकर बेरहमी से मार डाला.

Advertisement

अदालत परिसर में तैनात पुलिस और कुछ वकीलों ने हमलावरों में से एक को तुरंत पकड़ लिया. इसके बाद तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के बाद अदालत परिसर में तनाव फैल गया और वकीलों के एक समूह ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

पुलिस को शक है कि यह हत्या 2023 में एक अनुसूचित जाति पंचायत वार्ड सदस्य की हत्या के बदले में की गई है. मायंदी उस मामले में मुख्य आरोपी था और गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुआ था.

वहीं इस हत्या को लेकर तमिलनाडु के कानून मंत्री एस. रघुपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि पुलिस ने घटना के दो घंटे के भीतर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement