Advertisement

लड़की के बॉयफ्रेंड को मारने के लिए शख्स ने रची साजिश, गिफ्ट में भेज दिया बम, डिलीवरी लेते ही...

इकतरफा प्‍यार करने वाले एलेक्जेंडर मैकॉय ने लड़की के बॉयफ्रेंड को मारने के लिए 'होममेड बम' तैयार किया, फिर इसकी गिफ्ट पैंकिंग की. इसके बाद मैकॉय खुद ही 7 घंटे की ड्राइव कर डिलीवरी करने पहुंच गया. इस मामले में मैकॉय ट्रायल के बाद दोषी सिद्ध हुआ है. यह मामला अमेरिका का है.

शख्‍स ने गिफ्ट के अंदर रख दिया बम (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी) शख्‍स ने गिफ्ट के अंदर रख दिया बम (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

ये कहानी लव ट्रायंगल की है. जहां शख्‍स ने लड़की के बॉयफ्रेंड को बम से उड़ाने की साजिश रच डाली. शख्‍स ने घर के अंदर बम तैयार किया, इसकी पैकिंग की. फिर 7 घंटे की ड्राइव कर बॉयफ्रेंड के घर डिलीवर करने पहुंच गया.

लड़की के बॉयफ्रेंड ने जैसे ही गिफ्ट खोला, यह फट गया. हादसे में बॉयफ्रेंड गंभीर रूप से घायल हो गया.अब इस मामले में शख्‍स दोषी सिद्ध हो गया है. 

Advertisement

एबीसी न्‍यूज के अनुसार, दोषी शख्‍स की पहचान 32 साल के एलेक्जेंडर मैकॉय के रूप में हुई . वह ओहियो (अमेरिका) में रहता है. मैकॉय एक लड़की से प्‍यार करता था. लड़की से वह सोशल क्‍लब के माध्‍यम से कुछ सालों से परिचित था. पर लड़की ने मैकॉय से यह बात स्‍पष्‍ट कर दी थी कि वह किसी और से प्‍यार करती है. फिर मैकॉय ने इसी शख्‍स को खत्‍म करने का खूनी प्‍लान बनाया. 

इस घटनाक्रम की शुरुआत अक्‍टूबर 2020 में हुई. यूएस अटॉर्नी ऑफिस ने बताया कि मैकॉय ने होममेड बम तैयार किया. इसके लिए मैकॉय कई जगह गया और बम बनाने से संबंधित सामग्री खरीदी. पुलिस या खुफिया एजेंसियों के रडार में ना आ पाए इसलिए उसने एक ही सामग्री कई जगह से खरीदी. भुगतान कैश में किया. 

Advertisement

एक बार जब बम बना लिया फिर इसके बाद उसने इसे सफेद रंग के गिफ्ट बॉक्‍स में पैक किया. 30 अक्‍टूबर 2020 को वह सात घंटे की ड्राइव कर मैरीलैंड में मौजूद कैरोल काउंटी पहुंचा. यहीं लड़की का बॉयफ्रेंड रहता था. इसके बाद मैकॉय ने इस गिफ्ट को लड़की के बॉयफ्रेंड के घर के बाहर पोर्च पर सुबह के समय रख दिया. 

पूरे दिन घर की रसोई में रखा रहा 'बम'
गिफ्ट को देखने के बाद शख्‍स के दादा इसे घर के अंदर ले आए. पूरे दिन गिफ्ट रसोई में रखा रहा. जब शाम को शख्‍स घर आया तो उसने गिफ्ट देखा, इस पर उसका नाम लिखा था. गिफ्ट खोलने से पहले उसने गर्लफ्रेंड को मैसेज किया और पूछा कि क्‍या यह उसने भेजा है? लेकिन यह गिफ्ट फट गया. घर में जोरदार धमाके की आवाज हुई. शख्‍स बुरी तरह घायल हो गया. उसका सीना, पैर और शरीर के आगे का हिस्‍सा बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया. उसे अस्‍पताल ले जाया गया. शख्‍स इतनी बुरी तरह घायल हुआ था कि वह तीन सप्‍ताह तक अस्‍पताल में रहा. उसकी कई सर्जरी हुईं. 

घर से मिली बम बनाने की सामग्री
इस मामले में फेडरल एजेंसियों ने जांच शुरू की. 10 मार्च 2021 को मैकॉय के घर की तलाशी ली गई. जहां उसके घर से बम बनाने में प्रयुक्‍त सामग्री बरामद हो गई. शुरुआत में तो मैकॉय ने इस घटना में लिप्‍त होने से इनकार किया, लेकिन फिर उसने यह बात कबूल कर ली और डिलीवरी की बात भी मान ली. 

Advertisement

20 साल हो सकती है सजा 
मैकॉय की सजा अभी निर्धारित नहीं हुई है, लेकिन विस्‍फोटक सामग्री ले जाने के आरोप में उन्‍हें 20 साल की अधिकतम सजा मिल सकती है. वहीं नॉन रजिस्‍टर्ड हथियार और विस्‍फोट रखने के आरोप में 10 साल की अधिकतम सजा हो सकती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement