Advertisement

दिल्ली: किन्नर के पहले प्रेमी ने दूसरे के साथ खेला खूनी खेल, बोला- 'बर्दाश्त नहीं हो रही थी ये बात'

राजधानी के पहाड़गंज इलाके में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक किन्नर के पहले प्रेमी ने दूसरे प्रेमी की हत्या कर दी. हत्यारोपी अनिल साल 2020 में किन्नर के संपर्क में आया था. इसके बाद से दोनों साथ रहने लगे थे. अनिल ने 40 हजार रुपये के जेवर भी उसको दिए थे. इसी दौरान दोनों के बीच गुड्डू हलवाई की एंट्री हुई. लेकिन 14 अक्टूबर को जो हुआ उसके बारे में गुड्डू ने सपने में भी नहीं सोचा होगा.

पुलिस हिरासत में हत्यारोपी पुलिस हिरासत में हत्यारोपी
तनसीम हैदर
  • पहाड़गंज ,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

दिल्ली के पहाड़गंज में किन्नर के प्रेम में डूबे एक शख्स ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान अनिल के रूप में हुई है. पूछताछ में अनिल ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले उसका प्रेम संबंध एक किन्नर से था. जोकि दो साल साथ रही भी थी. इसके बाद उसकी नजदीकियां गुड्डू हलवाई से हो गई. इसी के चलते वो मुझे छोड़कर गुड्डू के साथ रहने लगी थी. यही बात अनिल को बर्दाश्त नहीं हो रही थी.

Advertisement

हत्यारोपी अनिल ने बताया कि उसने अपनी किन्नर साथी को काफी समझाने की कोशिश भी की. लेकिन उसने बात नहीं मानी. इसके बाद अनिल ने उससे अपने 40 हजार रुपए मांगे. दरअसल, अनिल ने उसको 40 हजार के जेवर खरीद कर दिए थे. अनिल की इस बात को भी वह लगातार इग्नोर रही थी.

अनिल ने दोनों पर चाकू से किए कई वार
इसके बाद अनिल 14 अक्टूबर को गुड्डू के घर पहाड़गंज पहुंच गया. जहां उसने गुड्डू और उसके लिए बेवफा हो चुकी किन्नर पर चाकू से हमला बोल दिया. इस हमले में चाकू उसकी पीठ में लगा. जबकि गुड्डू की गर्दन में भी चाकू के वार से घाव हो गए. जिसके बाद गुड्डू को असपताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.  

दो साल पहले किन्नर के संपर्क में आया था अनिल
हत्यारोपी अनिल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि साल 2020 में वह किन्नर के संपर्क में आया था. इसके बाद से दोनों साथ रहने लगे थे. उसने 40 हजार रुपये के जेवर भी उसको दिए थे. जिन्हें लेने के बाद वह मुल्तानी ढांढा में गुड्डू हलवाई के साथ रहने लगी. इसी वजह से गुस्से में था. ये बात भी सामने आई है कि वारदात को अंजाम देने से पहले अनिल ने दोनों को कई बार देख लेने की धमकी भी थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement