Advertisement

घर में सामने युवक की चाकू से गोदकर हत्या, मर्डर करने वालों में महिला भी शामिल, Video

मामूली विवाद पर युवक की चार लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. युवक 24 साल का था. दो परिवारों के बीच नई साल की रात में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. रविवार तड़के 3 बजे एक युवती और तीन युवकों ने मिलकर युवक की हत्या की है. घटना आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले की है.

घर के बाहर युवक का मर्डर. घर के बाहर युवक का मर्डर.
अब्दुल बशीर
  • आंध्र प्रदेश,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में नए साल के जश्न के दौरान एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. घटना का वीडियो भी सामने आया है. हत्या करने वाले तीन युवक और एक युवती फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है मृतक युवक का आरोपियों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. शनिवार-रविवार की रात तीन बजे वारदात को अंजाम दिया गया.

Advertisement

पेट में घोंपे चाकू, फरार हुए चारों आरोपी

घटना पूर्वी गोदावरी जिले के अनापर्थी निर्वाचन क्षेत्र के कोमारिपलेम गांव में हुई. नए साल के जश्न के बीच दो परिवार के किसी बात को लेकर शनिवार-रविवार की रात करीब 12.30 बजे मामूली विवाद हो गया था. मगर, बात थमी नहीं. रविवार तड़के तीन बजे तीन युवक और एक युवती बाइक से 24 साल के कोमारापु चिंगना के घर पर आते हैं. 

घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है कि उसमें देखा जा सकता है कि कोमारापु किसी लड़की के साथ घर के बाहर गली में खड़ा है. सामने से युवती और तीन युवक आते हैं. सभी आपस में बात करने लगते है. तभी अचानक कोमारापु की युवती और एक युवक से हाथापाई शुरू हो जाती है.

देखें वीडियो...

कोमारापु चिंगना के साथ खड़ी लड़की लड़ाई रोकने की कोशिश करती है, लेकिन असफल रहती है. कोमारापु को तीनों युवक उनके साथ आई युवती पीटने लगते हैं. इसी दौरान एक युवक अपनी शर्ट ऊपर करता है और तेजधार बड़ा सा चाकू बाहर निकालता है.

Advertisement

इसके बाद युवक कोमारापु चिंगना पर एक के बाद एक कई बार चाकू से वार करता है. वह कोमारापु के पेट में बाईं ओर चाकू घोंपता है. वार से कोमारापु के पेट से खून की धार निकलने लगती है. वह लड़खड़ाता हुआ अपने घर में अंदर चला जाता है. इसके बाद उसके परिवार की अन्य महिला और पुरूष चिल्लाते हुए बाहर निकलते हैं.

परिवार वालों को देखकर आरोपी तीन युवक और युवती मौके से भाग खड़े होते हैं. थोड़ी ही देर बाद घायल कोमारापु की मौत हो जाती है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सब-इंस्पेक्टर बुचिबाबू के मुताबिक घटना का अंजाम देने वाले सभी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement