Advertisement

गर्लफ्रेंड की हत्या कर दफना रहा था शव, हार्ट अटैक से बॉयफ्रेंड भी मरा

एक शख्‍स गर्लफ्रेंड की जान ले लेता है, फिर उसे दफनाने लगता है. लेकिन इसी दौरान वह हार्ट अटैक का शिकार हो जाता है.

65 साल की पैट्रिसिया डेंट की हत्‍या उनके बॉयफ्रेंड ने ही की. (Facebook) 65 साल की पैट्रिसिया डेंट की हत्‍या उनके बॉयफ्रेंड ने ही की. (Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 17 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST
  • महिला की उम्र 65, बॉयफ्रेंड की उम्र 60 थी
  • गर्लफ्रेंड को घर के अहाते में दफना रहा था

एक शख्‍स ने पहले गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर हत्‍या की. फिर खुद भी हार्ट अटैक से मर गया. उसे हार्ट अटैक तब आया जब वह अपनी गर्लफ्रेंड को घर के अहाते में दफना रहा था. 

'न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला अमेरिका का है. 60 साल के जोसेफ मैककिनन ने 65 साल की पैट्रिसिया डेंट की हत्‍या की. जोसेफ मैककिनन दक्षिण कैरोलिना के रहने वाले थे. उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्‍या ट्रेंटन में मौजूद घर में की. ये जानकारी एजफील्‍ड काउंटी शेरिफ के ऑफिस ने दी.

Advertisement

ऑफिस से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने उन्‍हें सूचना दी थी कि कोई शख्‍स अचेत अवस्‍था में अपने अहाते में लेटा हुआ पड़ा है. इसके बाद जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्‍हें मैककिनन की लाश मिली.

इस दौरान उन्‍हें एक और लाश खुदे गड्ढे में मिली. जिनकी पहचान पैट्रिसिया डेंट के तौर पर हुई. जो मैककिनन के साथ ही रहती थीं.

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से आया सामने, कैसे हुईं दोनों मौत 
इस मामले में जांच अधिकारियों ने पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट की जांच की तो सामने आया कि पैट्रिसिया डेंट की मौत गला घुटने से हुई.

वहीं, मैककिनन की मौत हार्ट अटैक से हुई, जो लाश को गड्ढे में दफनाने की कोशिश कर रहे थे. जांच अधिकारियों ने माना कि मैककिनन ने डेंट पर घर के अंदर ही हमला किया था. अधिकारियों का कहना है कि मैककिनन उसे एक बैग में डालकर गड्ढे में दफनाने जा रहा था. तभी उसे हार्ट अटैक आया होगा. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement