Advertisement

गाजियाबाद: प्रॉपर्टी के लिए अपने ही सगे भाई की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार

गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक युवक ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने सगे भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी. आरोपी युवक दिमागी रूप से कमजोर बताया जा रहा है.

मृतक सुलेमान (फाइल फोटो) मृतक सुलेमान (फाइल फोटो)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • साहिबाबाद के शहीदनगर की घटना
  • आरोपी युवक था नशे का आदी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक भाई ने जरा सी बात पर अपने ही सगे भाई की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना साहिबाबाद के शहीद नगर की है. पुलिस ने आरोपी अमान को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के शहीद नगर में बंगाली होटल में एक भाई ने अपने भाई पर चाकू से हमला कर दिया. भाई पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी मौके से भाग निकलने की कोशिश करने लगा तो आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी युवक नशे का आदी है और दिमागी रूप से भी कमजोर बताया जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि सारा मामला प्रॉपर्टी विवाद का है. मृतक सुलेमान की एक बहन भी है. उसने बताया कि उनका छोटा भाई अमान दिमागी रूप से कमजोर है और वह नशे का भी आदी है. वह प्रॉपर्टी को लेकर अक्सर अपने भाई से झगड़ता था.

गोली लगने से युवक की मौत

दिल्ली के द्वारका इलाके में आपसी विवाद के दौरान एक 19 साल के युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक खुर्शीद द्वारका के सेक्टर 16-ए का रहने वाला था. पुलिस ने इस मामले में नांगली डेयरी इलाके के रहने वाले साहिल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच ककरोला गांव में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इस हद तक बढ़ गया कि साहिल ने खुर्शीद को गोली मार दी. फिलहाल साहिल को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement