Advertisement

गुजरात: चाकू से 10 वार, हाथ काटकर फेंका... एक्स ने ली 19 साल की लड़की की जान

गुजरात पुलिस ने वडोदरा में 19 साल की युवती की हत्या मामले में उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि वह तीन साल पहले युवती के साथ रिलेशनशिप में था. लेकिन गोधरा आते ही युवती उससे रिलेशन तोड़ दिया था और वह किसी और युवक के साथ रिलेशनशिप में आ गई थी.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
गोपी घांघर
  • वडोदरा,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  • गुजरात के वडोदरा में एक्स ने की युवती की हत्या
  • युवती किसी और युवक के साथ आ गई थी रिलेशन में
  • नाराज पूर्व प्रेमी ने मिलने के बहाने बुलाया और मार डाला

गुजरात के वडोदरा में एक 19 साल की युवती की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, यहां तृषा सोलंकी नाम की युवती अपने मामा के घर रहकर कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रही थी. हर रोज की तरह जब युवती ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली तो आरोपी ने मौके का फायदा उठाया. उसने धारदार हथियार से 10 से ज्यादा बार हमला करके युवती की हत्या कर डाली और बाद में उसका एक हाथ भी काटकर वहीं फेंक दिया.

Advertisement

पुलिस जानकारी के मुताबिक, जब आरोपी युवक ने युवती पर हमला किया तो उसकी चीख सुनकर खेत में काम कर रहे मजदूर दौड़े चले आए. उन्हें वहां आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि एक मजदूर ने आरोपी को देख लिया था. जिसके बाद पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान कल्पेश के रूप में हुई. 

तीन साल पहले दोनों के बीच था रिश्ता

पुलिस पूछताछ में आरोपी कल्पेश ने बताया कि वह युवती को जानता था. और दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन तीन साल पहले युवती पढ़ाई के लिए गोधरा अपने मामा के घर आ गई. जिसके बाद तृषा ने कल्पेश से रिलेशन तोड़ दिया. कल्पेश अक्सर तृषा को फोन करता था. लेकिन तृषा उसका फोन नहीं उठाती थी. इसी बीच आरोपी को पता चला कि तृषा अब दूसरे लड़के के साथ रिलेशनशिप में है. यह बात पता लगते ही कल्पेश को गुस्सा आ गया और उसने तृषा की हत्या का प्लान बनाया.

Advertisement

ट्यूशन के बाद आरोपी से मिलने पहुंची थी युवती

इसके लिए उसने तृषा को किसी तरह आखिरी बार मिलने के लिए राजी किया. उसने तृषा को मिलने के लिए मुजारी गांव बुलाया. तृषा ट्यूशन के बाद उससे मिलने के लिए वहां पहुंच गई. तृषा को देखते ही कल्पेश ने उस पर धारदार हथियार से 10 से भी ज्यादा बार हमला करके मार डाला. उसने युवती का एक हाथ भी काट डाला और उसे भी वहीं फेंक दिया.

बताया जा रहा है कि तृषा पढ़ने में बहुत होशियार थी. वह पुलिस में भर्ती होना चाहती थी. हाल ही में उसने गुजरात पुलिस का एक इम्तिहान भी पास किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement