
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक परिवार के अंदर जानलेवा हमले और हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी नौ वर्षीय बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद पत्नी और बुजुर्ग मां पर जानलेवा हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया. इस वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज करके तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के मानधन कस्बे के पास हुडिया कलां गांव के रहने वाले संदीप कुमार ने रेवाड़ी के मयूर विहार इलाके में एक कमरा किराए पर लिया था. वहां वो अपनी पत्नी, बेटे, बेटी और अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहता था. मंगलवार देर रात किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने अपनी बेटी का गला रेत दिया और फिर अपनी पत्नी-मां पर हथौड़े से हमला कर दिया.
इस घटना को अंजाम देकर आरोपी घर से फरार हो गया. इसके बाद पड़ोसियों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी के पत्नी के परिजनों की शिकायत के आधार पर रामपुरा थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि हम आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं. अभी तक हमले की वजह पता नहीं चली है.
बताते चलें कि बीते दिन हरियाणा के नूंह में एक शादीशुदा महिला की हत्या की साजिश का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. महिला की हत्या उसके पति ने गला दबाकर की थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने लूट की झूठी कहानी रची थी. लेकिन पुलिस ने सबूतों और संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वो टूट गया. इसके बाद उसने अपराध कबूल कर लिया.
ये वारदात तब हुई जब विवाहित महिला सानिया मायके में अपनी मां से मिलकर पति साहून के साथ ससुराल लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में करहेड़ा-भादस रोड पर एक फैक्ट्री के पास साजिश के तहत आरोपी ने अपनी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक कहानी गढ़ी. अपराध करने के बाद वो खुद थाने गया. नूंह के नगीना थाने में शिकायत दर्ज कराई.
इसमें दावा किया कि देर रात एक अज्ञात कार में सवार कुछ बदमाशों ने उनको लूट लिया. इस दौरान बदमाशों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी और उसकी मोटरसाइकिल को आग लगा दी. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की, जिनको आरोपी के खिलाफ ही कई सबूत मिल गए. पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया.