Advertisement

दिल्ली: अवैध संबंध के शक में रिश्तेदार को गला दबाकर मारा, फिर खुद भी दी जान

मृतक साहल को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध उसके रिश्तेदार इमरान से हैं. इस बात को लेकर घर मे कलह मची रहती थी. इसी लड़ाई झगड़े के चलते एक बार साहल हवालात की हवा खा चुका था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • पुरानी दिल्ली के हौजकाजी इलाके में घर में मिली 2 लाशें
  • रिश्तेदार की हत्या करने वाले ने खुद भी कर ली खुदकुशी
  • पत्नी के साथ अवैध संबंध का था शक

सेंट्रल दिल्ली के हौजकाजी इलाके में साहल नाम के एक शख्स ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में अपने रिश्तेदार की हत्या कर दी. इसके बाद इस शख्स ने खुद भी फांसी लगा ली. इस घर से एक साथ दो-दो लाशें निकली हैं. 

साहल को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध उसके रिश्तेदार इमरान से है. इस बात को लेकर घर मे कलह मची रहती थी. इसी लड़ाई झगड़े के चलते एक बार साहल हवालात की हवा खा चुका था. 

Advertisement

ये व्यक्ति अपनी पत्नी के इन संबंधों को लेकर कई दिनों से मानसिक तनाव झेल रहा था. इसकी पत्नी बच्चों को लेकर अपने मायके मटिया महल गई हुई थी. 

रविवार शाम साहल अपने ससुराल मटिया महल आया और सामान्य रूप से परिवार के बच्चों से मिला उनके लिए खाने का सामान लाया. इसके बाद मटिया महल से इमरान के साथ शाम को अपने घर हौजकाजी आया. रात को दोनों ने शराब पी इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान साहल ने पहले इमरान का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी इसके बाद इसने खुद को फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.

देखें: आजतक LIVE TV 

रात तकरीबन 12 बजे पुलिस को PCR कॉल मिली. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. लोगों को कहना है कि साहल इस मुद्दे को लेकर अवसाद में रहने लगा था. पुलिस मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement