Advertisement

Maharashtra : जीजा ने किया साली का मर्डर, संपत्ति के विवाद में खेला खूनी खेल

मोहम्मद शेख का पत्नी से संपत्ति को लेकर विवाद था. ससुराल पहुंच कर उनसे पत्नी पर हथियार से हमला कर दिया. बीच में आई साली को भी मोहम्मद ने धारदार हथियार से काट डाला. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सास पर हमला किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
मिथिलेश गुप्ता
  • ठाणे,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

महाराष्ट्र से दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां ठाणे के गांव में युवक ने पत्नी, साली और सास पर धारदार  हथियार से हमला कर दिया. घटना में गंभीर घायल होने के कारण साली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायल सास और पत्नी का अस्पताल में इलाज जारी है. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

हत्या की यह वारदात बदलापुर गांव के जांभला रोड स्थित सनसेट हाइट में हुई है. बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर फरीदा सैयद अपनी दो बेटी निलोफर और सनोबर के साथ रहती हैं. साथ ही नीलोफर का छोटा बेटा भी उनके साथ रहता है. 

नीलोफर की शादी मुंबई के ही रहने वाले मोहम्मद शेख के साथ हुई थी. मगर, संपत्ति विवाद के कारण वह काफी समय से पति से अलग मायके में रह रही थी. मंगलवार सुबह करीब छह बजे मोहम्मद शेख अपनी सुसराल पहुंचा. उसने गेट खटखटाया.

दरवाजा खोलते ही कर दिया हमला 

आवाज सुन पत्नी नीलोफर ने गेट खोला. सामने पति मोहम्मद शेख खड़ा था. नीलोफर कुछ समझ पाती, इससे पहले ही पति मोहम्मद शेख ने धारदार हथियार से नीलोफर पर हमला बोल दिया. नीलोफर के चीखने की आवाज सुन बहन सनोबर और मां फरीदा अपने कमरे से बाहर की ओर दौड़ीं.

Advertisement

देखा तो मोहम्मद शेख नीलोफर पर हथियार से वार पर वार कर रहा है. बहन को बचाने के लिए सनोबर बीच में आ गई. गुस्साए मोहम्मद उस पर भी हथियार के कई वार किए. खून से लथपथ सनोबर की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी मोहम्मद शेख ने सास फरीदा पर भी हमला किया और उसे भी गंभीर चोट पहुंचाई. 

पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ा 

चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग भी जाग गए. सभी ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया. इसके बाद बदलापुर गांव थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक सनोबर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल मां-बेटी फरीद और नीलोफर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है.

संपत्ति को लेकर था विवाद

बदलापुर गांव के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्ता गावडे ने बताया कि आरोपी मोहम्मद शेख पहले दुबई में काम करता था. इस कारण उसकी पत्नी नीलोफर खुश नहीं थी. फिर वह पति से अलग होकर मायके में रहने लगी थी. इसके अलावा दोनों के बीच जोगेश्वरी इलाके की संपत्ति को लेकर विवाद था.

इसी के चलते आरोपी ने परिवार पर हमला किया. घटना में साली की मौत हो गई है. पत्नी और सास का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमने आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement