Advertisement

Delhi: पत्नी-बेटे का मर्डर कर शख्स ने रिश्तेदार को किया मैसेज, ‘ये सब मैंने अपनी मर्जी से किया…’

Delhi Latest News: दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में एक शख्स ने आर्थिक तंगी के चलते अपनी पत्नी और बेटे का कत्ल कर दिया. आरोपी शख्स का नाम सचिन है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

शख्स ने की पत्नी-बेटे की हत्या शख्स ने की पत्नी-बेटे की हत्या
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST
  • आर्थिक तंगी के चलते की पत्नी-बेटे की हत्या?
  • पुलिस ने आरोपी शख्स को किया गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में अपनी पत्नी और बेटे का कत्ल करने वाले आरोपी शख्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. उसने आर्थिक तंगी के चलते पत्नी और बेटे की हत्या की और फिर खुद भी खुदकुशी करने जा रहा था लेकिन पुलिस उसे ऐसा करने से पहले ही पकड़ लिया. 

गीता कॉलोनी 12 ब्लॉक में 12/47 में रहने वाले आरोपी सचिन ने अपनी पत्नी और एक बेटे को मौत के घाट उतार दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सचिन ने अपनी पत्नी और 15 साल के बेटे को जहर देकर मार दिया और फिर फरार हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सचिन ने एक मैसेज भी किया है जिसमें उसने कहा है कि वह भी मरने जा रहा है.

Advertisement

पुलिस अफसरों का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि सचिन आर्थिक तंगी से जूझ रहा था जिसके चलते उसने अपनी पत्नी और बेटे का कत्ल कर खुद भी खुदकुशी करने की बात कही थी. लेकिन इससे पहले कि वह खुदकुशी कर पाता, पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

डीसीपी आर सत्य सुंदरम मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस को दोपहर 3 बजकर 40 मिनट पर खबर मिली थी कि बेटे और पत्नी का कत्ल करने के बाद एक शख्स फरार हो गया है.

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की बेड पर कंचन अरोड़ा की लाश पड़ी थी. कंचन अरोड़ा की उम्र 35 साल बताई गई जबकि उनके पुत्र की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी. 15 साल का बेटा नवी क्लास में पढ़ता था. पुलिस ने लाश को पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ताकि पता चल सके कि कत्ल किस तरह से किया गया है. 

Advertisement

पुलिस को शक है कि किसी तरह का जहर दिया गया. उसके बाद तकिए से दम घोंट कर दोनों का कत्ल कर दिया गया है. पत्नी और बेटे के कत्ल से पहले सचिन ने एक मोबाइल पर अपने रिश्तेदारों को मैसेज भी भेजा जिसमें उसने लिखा था, 'यह सब अपनी मर्जी से किया है. उसका दिमाग खराब हो गया है.'

पुलिस आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि कत्ल किन हालात में हुआ, किन-किन लोगों पर उसकी कर्जदारी थी. किस तरह की आर्थिक तंगी से वह गुजर रहा था या फिर कत्ल की वजह कुछ और है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement