बाल‍िग होने पर प्रेम‍िका ने डाला शादी का दबाव, प्रेमी ने न‍िकाह क‍िया लेक‍िन अपनाने से इनकार

एक युवक पर नाबाल‍िग के साथ शादी का झांसा देकर दो सालों तक यौन शोषण का आरोप लगा है. जब लड़की बालिग हो गई तो लड़के के ऊपर शादी करने का दबाव बनाया. युवक ने अकेले में न‍िकाह तो कर ल‍िया लेक‍िन शादी से इनकार कर द‍िया.

Advertisement
Representative image Representative image
मणिभूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर ,
  • 17 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • शादी का झांसा देकर दो वर्ष से कर रहा था यौन शोषण
  • न‍िकाह भी क‍िया लेक‍िन शादी से इनकार
  • पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

ब‍िहार के मुजफ्फरपुर में शादी का झांसा देकर एक लड़की के साथ एक शख्स ने कई सालों तक शारीरिक संबंध बनाया. जब इस मामले की भनक परिवार को लगी तो गांव में पंचायत हुई ज‍िसमें शादी का दबाव बनाया गया. इस रिश्ते को आरोपी ने पंचायत में मानने से साफ इनकार कर दिया. धीरे-धीरे बात थाने तक पहुंच गई और आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
 
मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां एक लड़की के साथ शादी का झांसा देकर कई सालों तक यौन शोषण किया गया. जब लड़की बालिग हो गई तो लड़के के ऊपर शादी करने का दबाव बनाने और अपने परिजनों को भी ये बात बता दी.

Advertisement

शारीरिक संबंध होने से क‍िया साफ इंकार

ये बात पंचायत तक पहुंच गई. पंचायत में आरोपी ने लड़की के साथ होने वाले शारीरिक संबंध से साफ इंकार कर दिया. परिजनों ने इस मामले को लेकर औराई थाने में न्याय की गुहार लगाई. 

वहीं, औराई थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज रही है.

रात में ले जाकर न‍िकाह भी क‍िया पर शादी से इनकार 

इस मामले पर पीड़‍ित मह‍िला का कहना है क‍ि 2 साल से हम दोनों प्यार करते थे. कई बार हम दोनों के साथ शारीरिक संबंध भी बन चुके हैं. जब हम बालिग हो गए तो हमने इससे शादी के लिए कहा. ये एक रात मुझे ले गए और मुझसे निकाह भी कर लिया. उसके बाद जब शादी करने को लेकर दबाव बनाया तो साफ इनकार कर दिया. हम प्रशासन से यही गुहार लगाते हैं क‍ि आरोपी ने हमारी जिंदगी तबाह की है, इसे जेल भेजा जाए.

Advertisement

औराई थाने के सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार का कहना है क‍ि यौन शोषण का मामला है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. 2 साल से एक लड़की के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था जिसके लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement