Advertisement

मसाज पार्लर में लगे थे Hidden Camera, 20 महिलाओं के प्राइवेट वीडियो मिले, आरोपी गिरफ्तार

एक शख्‍स ने अपने मसाज पार्लर में कई ग्राहकों के वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. कई महिलाओं के साथ उसने यौन शोषण की घटनाओं को भी अंजाम दिया. शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मसाज करने वाला शख्‍स ग्राहकों के वीडियो कर लेता था रिकॉर्ड (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) मसाज करने वाला शख्‍स ग्राहकों के वीडियो कर लेता था रिकॉर्ड (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • 15 साल की लड़की का यौन शोषण का आरोप
  • लड़की की मां ने की शिकायत

प्रोफेशनल मसाज की सर्विस देने वाले एक शख्स ने चोरी से अपने कई ग्राहकों के वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. इस मामले में 59 साल के आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. वह स्पेन में मसाज पार्लर चलाता था.

आरोपी शख्स जर्मनी का रहने वाला था. उस पर यौन उत्पीड़न और प्राइवेसी भंग करने के सात आरोप लगाए गए हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि 2005 से 2020 के बीच उसने कई घटनाओं को अंजाम दिया. वह सीक्रेट कैमरे से ग्राहकों के वीडियो बना लेता था. कुछ ग्राहकों को वह गलत तरीके से छूता था.

Advertisement

15 साल की लड़की की मां की ओर से शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ जांच शुरू हुई थी. मां ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न हुआ.

जांच के दौरान मसाज पार्लर में 2 सीक्रेट कैमरा मिले थे. वहीं कई रिकॉर्डिंग मिलीं, जिनमें 20 महिलाएं दिख रही थीं. इन महिलाओं को इस बारे में बिल्‍कुल भी जानकारी नहीं थी कि उनका मसाज सेशन रिकॉर्ड किया जा रहा है. 

आरोपी के पार्लर में स्‍पेन के अलावा विदेश से भी लोग अपना मसाज कराने के लिए जाते थे. 'ज्‍यूडिशियल पुलिस टीम ऑफ द सिविल गार्ड ऑफ प्‍यूर्टो रिको' इस मामले में अन्‍य पीड़ित लोगों को तलाशने की कोशिश रहे हैं, जिनकी अवैध तौर पर रिकॉर्डिंग की गई थी.

पुलिस ने इस मामले में  928 15 27 20 नंबर और ईमेल आईडी gc-puertorico-epj@guardiacivil.org जारी की है. पुलिस जर्मनी की पुलिस से भी संपर्क में हैं क्‍योंकि आरोपी जर्मनी का रहने वाला है. फिलहाल इस शख्‍स को जेल में बंद कर दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement