Advertisement

रंग लगाने को लेकर विवाद में दोस्त ने दोस्त पर तानी बंदूक, खींचतान में दबा ट्रिगर, और फिर...

Rajasthan News: सीकर में रंग लगाने को लेकर दो दोस्तों के बीच विवाद हुआ जिसमें एक ने दूसरे पर बंदूक तान दी. इसके बाद आपसी खींचतान में बंदूक का ट्रिगर दब गया और गोली चलने से एक दोस्त की मौत हो गई.

रंग लगाने को लेकर विवाद, एक शख्स की मौत रंग लगाने को लेकर विवाद, एक शख्स की मौत
aajtak.in
  • सीकर,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • राजस्थान के सीकर जिले में होली पर चली गोली
  • रंग लगाने को लेकर दो दोस्तों में हुआ था विवाद
  • अचानक से चली गोली... एक दोस्त की हुई मौत

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले स्थित एक गांव में होली की खुशियां उस वक्त मौत के मातम में बदल गईं जब एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी. दोनों के बीच रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि बंदूक से गोली चलाने की बात होने लगी. ऐसे में एक साथी ने बंदूक निकाल ली. जिसके बाद दोनों ने बंदूक को अपनी-अपनी तरफ खींचना शुरू कर दिया. इसी बीच अचानक से गोली चली, जो एक साथी को जा लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा साथी घटना के बाद दोस्त के शव को दूसरी जगह फेंक कर मौके से फरार हो गया.

Advertisement

गोलीकांड होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना को लेकर लोगों से पूछताछ की. मृतक का शव मिलने पर पुलिस ने उसका मोस्टमॉर्टम करवा कर उसे परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस गोलीकांड से पूरे गांव में मौत का मातम पसरा हुआ है.

पुलिस ने बताया क्या है पूरा मामला

सदर पुलिस थाना जांच अधिकारी मदनलाल ने बताया कि सिहोट छोटी के रहने वाले फूलाराम मेघवाल और गणपत राम बावरिया दोनों धुलंडी के मौके पर रामा-श्यामा करने के लिए गांव के ही बलबीर नेहरा के घर पर गए हुए थे. जहां गणपत राम बावरिया ने फूलाराम मेघवाल को रंग लगाने की बात कही लेकिन फूलाराम मेघवाल ने रंग लगवाने से मना कर दिया. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया. ऐसे में फूलाराम मेघवाल ने गणपतराम बावरिया से कहा कि वह उसे गोली मार देगा. जिसके बाद फूलाराम मेघवाल ने गणपत राम बावरिया से उसकी बंदूक ली और गोली चला दी. जो गणपत राम बावरिया की छाती पर जा लगी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

दोस्त का शव फेंक कर आरोपी फरार

जांच अधिकारी मदनलाल के मुताबिक गणपतराम बावरिया के गोली लगने के बाद फूलाराम मेघवाल ने उसे हॉस्पिटल ले जाने की बात कही. ऐसे में वह बलवीर नेहरा के घर पर खड़ी गाड़ी से गणपत राम बावरिया की बॉडी को बड़साना जोहड़ा में पेड़ों के पास फेंक कर फरार हो गया. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में बलबीर नेहरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिस पर जांच शुरू कर दी गई है.

'आपसी खींचतान में चली गोली'

सिहोट छोटी के ही रहने वाले बलबीर नेहरा ने बताया है कि जिस दौरान यह घटना हुई. वह घर पर मौजूद नहीं था. घर लौटने के बार उसकी बेटी ने बताया कि गणपत राम बावरिया और फूलाराम मेघवाल दोनों बंदूक को अपनी-अपनी तरफ खींच रहे थे. इसी बीच ट्रिगर दबने से गोली चल गई जिससे गणपतराम बावरिया की मौत हो गई.

(सुशील जोशी की रिपोर्ट)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement