Advertisement

'मेरे 20 रुपये दे दो...' उधार मांगने से भड़के शख्स ने पानीपुरी विक्रेता पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, हालत गंभीर

एक शख्स ने पानीपुरी विक्रेता पर चाकू से हमला बोल दिया. पानीपुरी विक्रेता की गलती इतनी थी कि उसने आरोपी से अपने उधार के 20 रुपये देने के लिए कह दिया. इसी बात से भड़के आरोपी ने पानीपुरी विक्रेता पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

चाकू के ताबड़तोड़ वार से घायल हुआ पानीपुरी विक्रेता (प्रतीकात्मक तस्वीर) चाकू के ताबड़तोड़ वार से घायल हुआ पानीपुरी विक्रेता (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में खौफनाक घटना हुई है. उधार के 20 रुपये मांगे जाने से बौखलाए एक शख्स ने दुकानदार पर हमला कर दिया. ताबड़तोड़ चाकू के वार से घायल दुकानदार अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. पुलिस ने घटना को लेकर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक नागपुर में जयराम गुप्ता नाम का एक व्यक्ति जरिपटका थाना क्षेत्र में पानीपुरी का ठेला लगाता था. वह जहां पानीपुरी का ठेला लगाता था, उससे कुछ ही दूरी पर स्थित एक दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति के पास उसके 20 रुपये उधार थे. बताया जाता है कि वह व्यक्ति फिर से जयराम के यहां पानीपुरी खाने पहुंचा.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जयराम ने उस व्यक्ति से अपने 20 रुपये देने की मांग कर दी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसी बीच आरोपी ने चाकू निकालकर जयराम पर हमला बोल दिया. आरोपी ने जयराम पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

जयराम को घायल होकर गिरते देख आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े. लोगों को घटनास्थल की ओर आते देख आरोपी वहां से भाग निकला. घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी और आनन-फानन में जयराम को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाय जहां उसका उपचार चल रहा है. जयराम की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना को लेकर जरिपटका थाने के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पानीपुरी विक्रेता जयराम गुप्ता पर बहस के बाद चाकू से हमला किए जाने की घटना हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement