Advertisement

बैंक से रुपये निकालकर नाश्ता करने गया रिटायर्ड शिक्षक, पीछे बैेठे युवक ने बैग किया चोरी, Video

छत्तीसगढ़ में रुपयों से भरा बैग चोरी हुआ. रिटायर्ड शिक्षक घर खर्च के लिए बैंक से रुपये लेकर वापस जा रहा है. रास्ते में वह नाश्ता करने के लिए होटल में रुका. इसी दौरान शिक्षक का रुपयों से भरा बैग लेकर एक युवक भाग निकला. पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है.

अंबिकापुर में रुपयों से भरा बैग चोरी. अंबिकापुर में रुपयों से भरा बैग चोरी.
सुमित सिंह
  • अंबिकापुर,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चोरी की घटना हुई है. बैंक से एक लाख 30 हजार रुपये लेकर घर जा रहा व्यक्ति नाश्ता करने के लिए होटल पर रुका था. उसके पीछे वाली कुर्सी पर बैठे व्यक्ति ने मौका पाकर रुपयों से भरा बैग उठाया और भाग निकला. यह पूरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बैग चोरी करने वाले युवक का चेहरा भी साफ-साफ सीसीवीवी में नजर आ रहा है. अब पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है.

Advertisement

दरअसल, गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुखरी निवासी रामधनी राम चौधरी सेवानिवृत शिक्षक हैं. शुक्रवार को रामधनी घरेलू कार्य के खर्च के लिए रुपये निकालने के लिए बैंक गए हुए थे. उनका खाता अंबिकापुर के स्टेट बैंक की शाखा में है. बैंक से 1 लाख 30 हजार रुपये निकालने के बाद रामधनी दोपहर करीब 1 बजे गांधी चौक के पास स्थित वेलकम होटल पहुंचे और नाश्ता करने लगे. उन्होंने रुपयों से भरा बैग अपने बगल में रख लिया था.
 

देखें वीडियो...

सीसीटीवी में बैग उठाता दिखा युवक

रामधनी के मुताबिक उन्होंने होटल में नाश्ता किया और बिल चुकाकर बाहर निकल आए. बाहर आकर याद आया कि बैग तो होटल में ही छूट गया है. रामधनी वापस होटल गए. जहां बैठकर नाश्ता कर रहे थे उस कुर्सी पर जाकर देखा तो बैग वहां नहीं था. होटल वालों से पूछा तो उन लोगों ने भी बैग नहीं देखने की बात कही.

Advertisement

रामधनी को परेशान देख होटल मालिक ने होटल का सीसीटीवी चैक किया. देखा तो पाया कि रामधनी जिस टेबल पर बैठ कर नाश्ता कर रहे थे. उसके पीछे वाली कुर्सी पर एक युवक बैठा हुआ था. उसने मौका पाकर रुपयों से भरा बैग उठाया और तुरंत ही वहां से भाग निकला. केवल सात मिनट के भीतर ही रुपयों से भरा बैग पार कर दिया गया.

सेवानिवृत शिक्षक रामधनी राम चौधरी.

मौके पर पहुंची पुलिस, युवक की तलाश जारी

घटना की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी सीसीटीवी चैक किया. इसमें युवक का चेहरा साफ-साफ नजर आ रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर रुपयों की चोरी करने वाले की तलाश शुरू कर दी है.

नगर सीएसपी स्मृतिक राजनाला का कहना है कि होटल से रुपयों से भरा बैग चोरी हुआ है. पुलिस को घटना का सीसीटीवी मिला है. युवक की पहचान की जा रही है. जल्द से जल्द  उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement