Advertisement

एक्स-गर्लफ्रेंड के घर में 'आपत्तिजनक चीज' देख भड़का शख्स, उठाया खौफनाक कदम!

शख्स को अपनी Ex Girlfriend के बाथरूम से कंडोम (Condom) का रैपर मिला था, जिसे देखने के बाद वो आगबबूला हो गया. उसने चाकू से (Knife Attack) उसपर एक के बाद एक 31 वार किए.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • जबरन एक्स-गर्लफ्रेंड के घर में घुसा
  • उसके बेटे के सामने कर दिया हमला
  • 31 बार मारा चाकू

ब्रिटेन में एक शख्स ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड (Ex Girlfriend) पर चाकू से हमला (Knife Attack) कर दिया. शख्स को अपनी एक्स के बाथरूम से कंडोम (Condom) का रैपर मिला था, जिसे देखने के बाद वो आगबबूला हो गया. उसने चाकू से एक के बाद एक 31 वार किए. इस हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. 

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय क्रिस ब्लेकमोर (Chris Blakemore) अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के घर में जबरन घुस गया. इस बीच जब वह बाथरूम में दाखिल हुआ तो उसे डस्टबिन में कंडोम का रैपर दिखा. जिसके बाद वह भड़क उठा और महिला पर हमला कर दिया. 

Advertisement

उसने 31 बार चाकू मारकर उसकी हत्या करने की कोशिश की. लेकिन गनीमत रही कि महिला की जान बच गई. इस पूरी घटना के दौरान महिला का सात साल बेटा भी मौके पर मौजूद था. उसके सामने ही ब्लेकमोर ने चाकू से महिला पर दर्जनों वार किए. 

कंडोम का रैपर देख भड़क उठा

बताया गया कि क्रिस ब्लेकमोर अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड से बुरा बर्ताव करता था. पिटाई करना, जबरन पैसे लेना उसका रोज का नियम बन गया था. इसी से तंग आकर उसने ब्लेकमोर को छोड़ दिया और कथित तौर पर दूसरे के साथ रहने लगी. लेकिन एक दिन वह जबरन महिला के घर में घुस आया और लड़ाई करने लगा. तभी उसे घर में कंडोम का रैपर दिखा और वो भड़क उठा. 

उसने महिला के शरीर पर चाकू से 31 वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. हालांकि, किसी तरह महिला पुलिस को कॉल करने में कामयाब रही, जिससे उसकी जान बच गई. महिला कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही. पुलिस से बात करते हुए उसने कहा कि ब्लेकमोर ने बार-बार उसकी गर्दन में छुरा घोंपने की कोशिश की. वह उसकी हत्या करना चाहता था. 

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने ब्लेकमोर को गिरफ्तार कर लिया और केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में ब्लेकमोर ने महिला को मारने की कोशिश से इनकार किया और दावा किया कि वह उसे चोटिल करना चाहता था, मारना नहीं. सुनवाई के बाद जज जोनाथन कैरोल ने उसे हिरासत में भेज दिया. 25 फरवरी को उसे सजा सुनाई जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement