Advertisement

अवैध पत्थर खदान के खिलाफ शख्स ने उठाई आवाज, ठेकेदार ने कार से कुचलकर मार डाला

तमिलनाडु के करूर में अवैध पत्थर खदान के खिलाफ आवाज उठाने वाले शख्स की हिट एंड रन केस में मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.

हिट एंड रन में शख्स की मौत. हिट एंड रन में शख्स की मौत.
प्रमोद माधव
  • करूर,
  • 11 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

तमिलनाडु के करूर में अवैध पत्थर खदान की शिकायतें करने वाले व्यक्ति की हिट एंड रन में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक ने अवैध खदान को लेकर शिकायत की थी, जिसके बाद प्रशासन ने खदान बंद करा दी थी. जिस वाहन की वाहन की टक्कर से शख्स की मौत हुई, वह वाहन खदान चलाने वाले की कंपनी के नाम रजिस्टर्ड है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

करूर के कालीपालयम गांव के जगन्नाथन ने अपने गांव में एक पत्थर की खदान को लेकर प्रशासन से कई बार शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि पत्थर की खदान से 45 वर्षीय सेल्वाकुमार खनन करा रहे थे. यह खनन अवैध तरीके से किया जा रहा था.

जगन्नाथन ने शिकायत कर मांग की थी कि बिना लाइसेंस चल रही खदान के मामले में सख्त कार्रवाई की जाए. इसको लेकर  ने अधिकारियों से कई बार शिकायतें की थीं. इन शिकायतों के बाद खदान बंद कर दी गई थी.

शनिवार की रात जब जगन्नाथन अपने दोपहिया वाहन से जा रहे थे, उसी दौरान एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और तेजी से भाग निकला. जगन्नाथन की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जगन्नाथन के रिश्तेदारों ने दावा किया कि यह कोई हादसा नहीं है, बल्कि हत्या का केस है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जिस वाहन ने जगन्नाथन को टक्कर मारी, वह सेल्वाकुमार के स्वामित्व वाली कंपनी के तहत पंजीकृत है. पुलिस ने अब सेल्वाकुमार और वाहन चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement