Advertisement

लाल किले के पास कैब ड्राइवर की हत्या, पुलिस एनकाउंटर के बाद आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में लाल किले के पास कैब ड्राइवर की हत्या में शामिल आरोपी फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे वजीराबाद मदर डेयरी के पास एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पकड़ा है. आरोप है कि फिरोज ने पुलिस टीम को देखते ही गोली चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी है.

कैब ड्राइवर की हत्या में शामिल आरोपी फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कैब ड्राइवर की हत्या में शामिल आरोपी फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

दिल्ली के लाल किले के पास पिछले हफ्ते रविवार को एक कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबीर द्वारा सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस एनकाउंटर में गोली लगने के बाद फिरोज घायल हो गया. पुलिस ने उसे धर दबोचा. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने बताया कि फिरोज ने 15 अप्रैल को एक झगड़े के बाद एक कैब ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एमके मीना ने कहा, "रविवार को फिरोज के ठिकाने के बारे में एक सूचना मिली, जिसके कारण पुलिस टीम के साथ आमना-सामना हुआ. जब फिरोज को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी.''

इस पुलिस एनकाउंटर में आरोपी फिरोज के बाएं पैर में चोट लगी है. उसे अरुणा आसिफ अली अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई है. फिरोज लोनी का रहने वाला है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. दिल्ली पिछले एक हफ्ते से उसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच उसके वजीराबाद में होने की सूचना पुलिस को मिल गई थी.

Advertisement

बताते चलें कि 15 अप्रैल को आधी रात के आसपास एक मारुति वैगनार कार कोडिया पुल से छत्ता रेल क्रॉसिंग की ओर आ रही थी. इसी दौरान एक ई-रिक्शा से उसकी टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. कुछ मिनटों की मारपीट के बाद ई-रिक्शा पर सवार दो लोगों ने ड्राइवर को कार से बाहर खींच लिया. इस बीच लोग इकट्ठा होने लगे और कैब ड्राइवर ने दोनों में से एक को पकड़ लिया.

हाथापाई के दौरान एक शख्स ने बंदूक निकाल ली और ड्राइवर समेत वहां मौजूद भिखारी पर गोली चला दी. भीख मांगने वाला वहां खड़ा होकर विवाद देख रहा था. राहगीरों ने दोनों पीड़ितों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया जहां कैब चालक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 36 वर्षीय कैब ड्राइवर मोहम्मद साकिब को पलवल का रहने वाला था. 15 वर्षीय भिखारी लव खुश वहां रेड लाइट लोगों से भीखा मांगता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement