Advertisement

UP: मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस को शराब की बोतल और गिलास मिले

बाराबंकी के एक हनुमान मंदिर में लहूलुहान पुजारी की लाश मिलने इलाके में हड़कंप मच गया है. शव को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से पुजारी की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मंदिर में पुजारी की हत्या मंदिर में पुजारी की हत्या
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 26 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST
  • पुजारी की धारदार हथियार से हत्या
  • ग्रामीणों को खून से लथपथ मिला शव
  • पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी

यूपी के बाराबंकी के एक हनुमान मंदिर में लहूलुहान पुजारी की लाश मिलने इलाके में हड़कंप मच गया. शव को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि किसी धारदार हथियार से पुजारी की हत्या की गई है. लोग सुबह जब पूजा के लिए मंदिर में आए तो चारपाई पर 70 वर्षीय पुजारी सुरेश चंद्र चौहान का खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को सूचना दी. इस घटना के बाद से गांव के लोगों में शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस मामले की जांच में जुट गई है. 

Advertisement

पुजारी की हत्या से गांव में दहशत 

यह घटना टिकैतनगर थाना क्षेत्र के खमौली गांव स्थित हनुमान मंदिर की है. पुलिस का कहना है कि सोते समय पुजारी के सिर पर वार किया गया. घटनास्थल की पड़ताल की जा रही है.  पुलिस ने आसपास तलाशी शुरू कराई तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर खेत में देसी शराब की दो बोतलें और तीन गिलास पड़े मिले.  जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. मौके पर तीन गिलास मिलने से पुलिस को अंदेशा है कि हत्यारों की संख्या तीन के करीब रही होगी. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया 

लॉकडाउन में पुजारी की हत्या से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि नियामतियापुर गांव निवासी परमात्मा के यहां पुजारी सुरेशचंद्र चौहान दावत में गए थे.  रात करीब 8:00 बजे मंदिर पर लौटे इसके बाद हनुमान जी की पूजा अर्चना की और मंदिर के बाहर चारपाई बिछाकर सो गए थे. पुलिस को भी इस बात की आशंका है कि सोते समय ही पुजारी की हत्या को अंजाम दिया गया. 

Advertisement

हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस 

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद का कहना है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है 70 वर्षीय पुजारी की मंदिर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement