Advertisement

मणिपुर: SDPO आनंद चौधरी की हत्या मामले में 2 संदिग्ध गिरफ्तार, एक पिस्टल 2 कारतूस बरामद

मणिपुर पुलिस ने SDPO आनंद सिंह चौधरी की हत्या मामले में दो संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, दो कारतूस सहित एक चीनी ग्रेनेड बरामद किए हैं.

मणिपुर पुलिस. (फाइल फोट) मणिपुर पुलिस. (फाइल फोट)
aajtak.in
  • इंफाल,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

मणिपुर पुलिस की स्पेशल सीडीओ टीम ने एमपीएस, एसडीपीओ मोरेह, आनंद सिंह चौधरी की हत्या करने वाले दो संदिग्ध आरोपियों के गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी 15 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी है.

पुलिस ने 15 जनवरी को अपने बयान में कहा कि सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे मोरेह कॉलेज के पास मणिपुर पुलिस की विशेष सीडीओ टीमों ने गश्त के दौरान, सुरक्षाकर्मियों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. इसके बाद आरोपियों ने उन पर गोलीबारी कर दी. इसके बाद आरोपियों ने सुरक्षाकर्मियों के वाहनों पर हमला कर और घरों की ओर भाग गए.

Advertisement

आरोपियों ने सुरक्षा बलों पर किया हमला

गोलीबारी होने पर सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और मोरेह कॉलेज के पास संदिग्ध घरों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. ऑपरेशन के दौरान, दो संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया गया और बल का उपयोग करके उन्हें काबू कर लिया.

जांच के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान न्यू मोरे वार्ड नंबर 8 के फिलिप खैखोलाल खोंगसाई पुत्र (बाएं) मार्कस खोंगसाई और के. मौलसांग गांव के हेमखोलाल मेट पुत्र (बाएं) ओन्खोलुन मेट के रूप में बताई है.

आरोपियों से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद

पुलिस के बयान में आगे कहा गया है कि दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से पुलिस ने 01 (एक) पिस्तौल और दो कारतूस, 01 चीनी ग्रेनेड, 10 एके गोला बारूद के राउंड और 10 फ्यूज के साथ डेटोनेटर बरामद किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement