Advertisement

बर्धमान: कोयले खदान में दबकर चार की मौत, कई लोग फंसे, राहत कार्य जारी

बर्धमान जिले के मधाईपुर में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. कोयला खदान में अवैध तरीके से अंदर गए कई लोग कोयले के नीचे दब गए. अभी तक चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

कोयले की अवैध चोरी कोयले की अवैध चोरी
aajtak.in
  • बर्धमान,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • कोयले चुराने के लिए अक्सर लोग खदान में चले जाते हैं
  • स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य तेज करने को लेकर किया हंगामा

पश्चिम बंगाल में बर्धमान जिले के मधाईपुर में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. अवैध तरीके से खदान में घुसे लोग कोयले के नीचे कई लोग दब गए, अभी तक चार लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. बचाव कार्य जारी है. घटना की जानकारी होने के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. 

Advertisement

स्थानीय सूत्रों के अनुसार यहां अक्सर लोग अवैध तरीके से कोयला चोरी करने घुस जाते हैं. हो सकता है आज का हादसा भी उसी कारण हुआ हो. बचाव काम में तेजी लाने की मांग पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद वहां बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी है, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील के साथ बचाव कार्य शुरू किया. सबसे पहले किशोर बाउरी नाम के एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है. सूत्रों ने बताया कि कोयला निकालने के बाद अनाहारी बाउरी (50) , श्यामला बाउरी (23) , नटबर बाउरी (25) और पिंकी बाउरी के शव निकाले गए हैं. जो सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. 

वहीं स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि ओपन कास्ट प्रोजेक्ट के खदान पूरी तरह से खुले हैं. जिसके कारण स्थानीय लोग कोयला चोरी करने के लिए खदान के अंदर प्रवेश कर जाते है और इस तरह के हादसे हो जाते हैं. विधायक ने कहा कि वे ईसीएल प्रबंधन से सभी ओपन कास्ट प्रोजेक्ट माइंस को फेंसिंग करने की मांग करेंगे, जिससे आगे इस तरह की घटना न हो. इसके साथ ही स्थानीय लोगों का भी कहना है कि अगर प्रशासन ने चोरी रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाई होती तो यह हादसा टल गया होता.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement