Advertisement

बाड़मेर: लड़की-लड़के ने की भागकर शादी, पुलिस से कहा- बचाओ

बाड़मेर में एक लड़के और लड़की को भागकर शादी करने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. लड़की के घरवाले दोनों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं और दोनों को गांव के पंचों द्वारा परेशान भी किया जा रहा है.

लड़की और लड़के ने की भागकर शादी (फोटो आजतक) लड़की और लड़के ने की भागकर शादी (फोटो आजतक)
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • लड़के और लड़की ने भागकर शादी
  • लड़की के परिवार वालों ने दी धमकी
  • नवदंपति ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

राजस्थान के बाड़मेर में एक नवदंपति को लड़की के परिवार और पंचों द्वारा परेशान किया जा रहा है. दोनों ने बाड़मेर पुलिस से सुरक्षा मांगी है. बताया जा रहा है कि लड़की ने भागकर अपनी मर्जी से शादी कर ली थी. बस यह बात लड़की के परिवार वालों को नागवार गुजर रही है. इसलिए बार-बार दोनों को परेशान किया जा रहा है. लड़की और लड़के का कहना है कि कई बार जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है.  

Advertisement

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक के सामने भागकर शादी करने वाले दंपति ने भी पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. लड़की के घरवाले और समाज के लोग उन्हें बार-बार परेशान कर रहे हैं. क्योंकि वह हमारी शादी से खुश नहीं हैं, क्योंकि हमने भागकर शादी की है. अब यहां पर हमारा जीना दुश्वार हो गया है, इस मामले में पुलिस हमारी मदद करे. 

नवदंपति ने मांगी पुलिस से सुरक्षा 

नवदंपति किसी तरह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और अपनी शादी के सबूत पेश किए. फिर डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह हाडा को सारा मामला बताया. पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं और शादी कानूनी रूप से सही है. तत्काल संबंधित थाने के एसएचओ को आदेश दिया गया और इस जोड़े की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. पुलिस इस मामले की जांच कर ही है. 

Advertisement
पुलिस के सामने पेश के किए शादी के सबूत (फोटो आजतक)

पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि दोनों  बालिग है तो ऐसे में उनकी शादी कानूनी रूप से सही है दोनों की शादी के कागजात देख लिए हैं. मामले में तत्काल कार्यवाही करने के लिए संबंधित एसएचओ को आदेश दिए गए हैं और इस जोड़े की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement