Advertisement

करवा चौथ के द‍िन व‍िवाह‍िता ने चौथी मंज‍िल से लगाई छलांग, पत‍ि और देवर की प्रताड़ना से थी तंग

करवा चौथ के द‍िन एक व‍िवाह‍िता ने अपने घर की चौथी मंज‍िल से कूदकर जान दे दी. व‍िवाह‍िता के मां ने आरोप लगाया है क‍ि पत‍ि और देवर उसकी बेटी को प्रताड़‍ित करते थे. यह घटना महाराष्ट्र के अकोला ज‍िले की है.

Representative image Representative image
धनंजय बलिराम साबले
  • अकोला ,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • पत‍ि और देवर की प्रताड़ना से तंग थी व‍िवाह‍िता
  • करवा चौथ के द‍िन चौथी मंज‍िल से लगाई छलांग

जब सुहागन मह‍िलाएं अपने पत‍ि की लंबी उम्र के ल‍िए करवा चौथ का कठ‍िन व्रत रखे हुए थीं, उसी द‍िन महाराष्ट्र के अकोला शहर में एक व‍िवाह‍िता ने चौथी मंज‍िल से छलांग लगाकर जान दे दी. इस मामले में पति और देवर पर खुदकुशी करने को मजबूर करने का मामला दर्ज क‍िया गया. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ल‍िया.

महाराष्ट्र के अकोला में करवा चौथ के दिन ही पति और देवर की प्रताड़ना से तंग आकर सोनी शुक्ला का चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया. घटना के बाद पुलिस ने और स्थानीय लोगों ने जख्मी विवाहिता को अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया.

Advertisement

पत‍ि और देवर पर मामला दर्ज

घटना के बाद पुलिस ने अधिक जांच करते हुए पाया क‍ि विवाहिता ने पति और देवर से प्रताड़ित होकर खुदकुशी की है. इस कारण से सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में आत्महत्या को मजबूर करने का मामला दर्ज किया है.

पुलिस थानेदार भानु प्रताप मडावी ने बताया क‍ि पति और देवर को गिरफ्तार किया है. व‍िवाह‍िता की मां की मानें तो उन्होंने अपने दामाद पर चौथी मंजिल से बेटी को धकेलने का आरोप लगाया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement