Advertisement

मथुरा: पशुओं के अवशेष से भरा कैंटर रास्ते में पलटा, लोगों ने एक शख्स को पकड़कर पीटा

मथुरा के छटीकरा-राधाकुंड मार्ग पर पशुओं के अवशेषों से भरा एक कैंटर रास्ते में पलट गया. लोगों ने गाड़ी में सवार एक शख्स को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की. वहीं, दूसरा शख्स मौके से फरार हो गया. गुस्साए लोगों ने छटीकरा-राधाकुंड मार्ग को जाम करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • मथुरा में पशुओं के अवशेषों से भरा कैंटर पलटा
  • लोगों ने गाड़ी सवार एक शख्स की पिटाई की
  • गाड़ी सवार दूसरा शख्स मौके से हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक कैंटर अचानक से रास्ते में पलट गया. गाड़ी में पशुओं के अवशेष रखे हुए थे. गाड़ी पलटने के बाद उससे बदबू आने लगी. जिसके चलते वहां भीड़ एकत्रित हो गई. पशुओं के अवशेष देखकर लोगों को गुस्सा आ गया. इसी बीच ट्रक में बैठे दो लोग वहां से भागने लगे. लेकिन भीड़ ने एक शख्स को वहीं पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली.

Advertisement

मामला छटीकरा-राधाकुंड मार्ग पर खुशीपुरा तिराहे के पास का है. गाड़ी में पशुओं के अवशेष मिलने के बाद गुस्साए लोगों ने छटीकरा-राधाकुंड मार्ग को जाम कर दिया. जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो वे भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों को काफी समझाया. लेकिन ग्रामीण जाम खोलने को तैयार ही नहीं थे. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण माने और जाम को हटाया गया.

पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग
वहीं, ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पता लगा कि वे लोग पशुओं के अवशेषों को गाड़ी में डालकर नीमगांव से सहारनपुर ले जा रहे थे. एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश ने बताया कि गाड़ी के अंदर पशुओं के अवशेष मिलने से लोगों में रोष व्याप्त है. हमने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही फरार हुए दूसरे शख्स को भी पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

जांच के लिए भेजे पशुओं के अवशेष
उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अगर इसके पीछे कोई गिरोह शामिल है तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पशुओं के अवशेषों को जांच के लिए भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement