Advertisement

यूपी: हिंदू नाम से डोसा शॉप चलाने पर मुस्लिम शख्स से बदसलूकी, वीडियो वायरल होने पर FIR दर्ज

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के मथुरा महानगर अध्यक्ष देव शर्मा ने बताया कि विकास बाजार में कुछ लोग हिंदू ग्राहकों को लुभाने के लिए हिंदू नाम का उपयोग कर रहे हैं. इसकी जानकारी पर जब लोग मौके पर पहुंचे तो वहां एक मुस्लिम युवक 'श्रीनाथ जी' के नाम पर डोसा सेंटर चलाते हुए मिला.

मथुरा में डोसा बेचने वाला दुकानदार (फोटो- स्क्रीन ग्रैब) मथुरा में डोसा बेचने वाला दुकानदार (फोटो- स्क्रीन ग्रैब)
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा ,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST
  • मथुरा में डोसा बेचने वाले शख्स से बदसलूकी का मामला
  • दुकानदार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
  • घटना का एक वीडियो भी आया है सामने

उत्तर प्रदेश के मथुरा में डोसा बेचने वाले एक दुकानदार से बदसलूकी के मामले में पुलिस हरकत में आ गई. बदसलूकी का वीडियो (Mathura Dosa Vendor) वायरल होने के बाद पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है. 

दुकानदार ने आरोप लगाया है कि कुछ स्थानीय लोगों ने उसकी दुकान पर तोड़फोड़ की है. जिसको लेकर मथुरा कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है. शिकायत के मुताबिक, 18 अगस्त को कुछ लोग डोसा के ठेले पर पहुंचे और दुकानदार के साथ बदसलूकी की. आरोप है कि 'श्रीनाथ डोसा सेंटर' के नाम से दुकान खोले मुस्लिम शख्स को कुछ लोगों ने धमकाया. उसके ठेले पर लगे बैनर फाड़ दिए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. 

Advertisement

वहीं इस मसले पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के मथुरा महानगर अध्यक्ष देव शर्मा ने बताया कि विकास बाजार में कुछ लोग हिंदू ग्राहकों को लुभाने के लिए हिंदू नाम का उपयोग कर रहे हैं. इसकी जानकारी पर जब लोग मौके पर पहुंचे तो वहां एक मुस्लिम युवक 'श्रीनाथ जी' के नाम पर डोसा सेंटर चलाते हुए मिला. 

क्लिक करें- इंदौर पिटाई कांड: नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी चूड़ीवाला गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेशी

देव शर्मा ने बताया कि उन्होंने व उनकी टीम ने इसका विरोध किया. उससे हिंदू नाम का प्रयोग न करने की बात कही गई. दुकान के बैनर भी हटवा दिए गए. इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर नहीं माने तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

उधर मुस्लिम युवक का कहना है कि कुछ लोग आए थे, जिन्होंने आते ही दुकान पर लगा बैनर फाड़ दिया और कहा कि भगवान का नाम क्यों इस्तेमाल कर रहे हो. इसके बाद उन्होंने बदसलूकी की. 

Advertisement

घटना के बाबत सीओ सिटी वरुण कुमार ने बताया कि ये शुक्रवार का मामला है. 'श्रीनाथ डोसा सेंटर' के संचालक ने देर रात पुलिस को मामले की तहरीर दी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement