Advertisement

मथुरा: कार से 35 लाख रुपये जब्त, राजस्थान बॉर्डर पर पुलिस की कार्रवाई

यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी पुलिस चौकसी बरत रही है. राजस्थान से लगते कुम्हेर सीमा से पुलिस ने एक कार से 35 लाख नकद जब्त किए हैं.

पुलिस ने जब्त की नकदी (प्रतीकात्मक तस्वीर) पुलिस ने जब्त की नकदी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • मथुरा,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • नकदी को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया कार चालक
  • चुनाव में उपयोग के लिए ले जाया जा रहा था 35 लाख रुपया

विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट है. सूबे की अन्य राज्यों से लगती सीमा पर चौकसी बरती जा रही है. गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मथुरा पुलिस के हाथ लगी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से ले जाई जा रही 35 लाख नकदी जब्त की है. पुलिस ने कार के ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मथुरा पुलिस राजस्थान से लगते कुम्हेर बॉर्डर पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान एक कार से 35 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई. नकदी एक बैग में कर कार की डिग्गी में रखी हुई थी. पुलिस के अनुसार कार के ड्राइवर से पूछताछ कर नकदी के संबंध में जानकारी ली गई.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद्र के मुताबिक कार का ड्राइवर नकदी के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. पुलिस टीम ने नकदी जब्त कर ली है. बताया जा रहा है कि ये धनराशि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खर्च करने के लिए ले जाई जा रही थी. गौरतलब है कि आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं.

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरण में होने जा रहे मतदान की शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है. यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाने हैं. इसे देखते हुए यूपी पुलिस अलर्ट पर है और सूबे की अन्य राज्यों से लगती सीमा पर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement