Advertisement

UP: 6 लाख रुपये की सुपारी देकर बहू ने ही कराई अपने ससुर की हत्या, ये है वजह

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में बहू (Daughter-in-law) ने ही अपने ही ससुर (father-in-law) की सुपारी देकर हत्या (murder) करवा दी. पुलिस ने आरोपी बहू समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि हत्या करने वाले शूटर अभी भी फरार हैं.

मेरठ पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी मेरठ पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • 28 जून को हुई थी ससुर की हत्या
  • बहू समेत 6 गिरफ्तार, शूटर फरार

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में बहू (Daughter-in-law) ने ही अपने ही ससुर (father-in-law) की सुपारी देकर हत्या (murder) करवा दी. हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद (property dispute) वजह बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी बहू समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि हत्या करने वाले शूटर अभी भी फरार हैं.

मामला थाना मवाना क्षेत्र का है, जहां 28 जून को दिनदहाड़े किसान सतपाल सिंह की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार हत्यारे मौके से फरार हो गए थे. इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. परिवार वालों से पूछताछ हुई तो प्रॉपर्टी विवाद का मामला सामने आया.

Advertisement

दरअसल, सतपाल सिंह की बहू शालिनी  के पति की 2 साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद ससुर की प्रॉपर्टी में हिस्सा पाने के लिए घर में कई बार झगड़ा भी हुआ. इस बीच शालिनी और उसके परिवार वालों ने मिलकर सतपाल सिंह की हत्या की साजिश रच डाली, जिसके लिए गांव के ही रहने वाले जुल्फिकार और एक अन्य व्यक्ति ने 6 लाख में शूटरों की व्यवस्था की.

वारदात से करीब 2 महीने पहले शालिनी ने अपने भाई ललित उर्फ टीनू और पिता भोपाल के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी. शालिनी के भाई ललित उर्फ टीनू ने जुल्फिकार उर्फ लालू को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ग्राम ततिना में घटनास्थल व मृतक सतपाल की पहचान कराई गई और एक पासपोर्ट साइज फोटो भी दी थी.

हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए मुखबिरी भी कराई गई. साथ ही डेढ़ लाख रुपए की रकम एडवांस में भी शूटरों को दे दी गई. फिर 28 जून को सतपाल सिंह की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने शालिनी और उसके परिवार के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी शूटर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement