Advertisement

Meerut: घर में चिट्ठी, पटरी किनारे लाश... साजिद की हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस!

उत्तर प्रदेश के मेरठ में साजिद की मौत की गुत्थी उलझ गई है. गुरुवार को गुमशुदा हुए शख्स के घर के आंगन में एक चिट्ठी पड़ी हुई मिली जिसमें कहा कि साजिद अब इस दुनिया में नहीं रहा है. इस चिट्ठी के आधार पर साजिद की लाश मिली है.

मृतक साजिद की फाइल फोटो और घर में मिली चिट्ठी मृतक साजिद की फाइल फोटो और घर में मिली चिट्ठी
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • घर के आंगन में मिली चिट्ठी
  • रजवाहे की पटरी के किनारे मिली लाश

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पर बीती 25 तारीख से 46 वर्षीय साजिद घर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी भी मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना में लिखी गई है. गुरुवार को गुमशुदा हुए शख्स के घर के आंगन में एक चिट्ठी पड़ी हुई मिली जिसमें कहा कि साजिद अब इस दुनिया में नहीं रहा है.

Advertisement

चिट्टी में लिखा था कि साजिद की लाश परीक्षितगढ़ में रजवाहे की पटरी के किनारे पड़ी है. परिजन इस चिट्ठी को लेकर पुलिस के पास पहुंचे. चिट्ठी के आधार पर पुलिस जब उस जगह पहुंची तो वहां लापता शख्स साजिद का शव मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन पोस्टमार्टम में भी मौत की वजह साफ नहीं है.

क्या है पूरा मामला

मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के ललियाना निवासी साजिद (46 साल) पुत्र जमशेद परीक्षितगढ़ कस्बे में मवाना अड्‌डे पर वैल्डिंग की दुकान करता था. 25 जून की शाम को साजिद अपनी दुकान से चला था, उसके बाद घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने तलाश किया लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला. 29 जून को परिजनों ने परीक्षितगढ़ थाने में तहरीर दी.

इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली. साजिद की तलाश पुलिस और परिजन दोनो ही कर रहे थे. इसी बीच गुरुवार को लापता हुए साजिद के घर के आंगन में परिजनों को हाथ से लिखी हुई एक चिट्ठी पड़ी मिली, जिसमें लिखा था- साजिद अब इस दुनिया में नहीं है, उसका शव नहर के पास पड़ा हुआ है.

Advertisement

साजिद का कपड़ा, जूता, बनियान और तौलिया भी ठीक शव के सामने पेड़ के नीचे झाड़ी में पड़ा था. साजिद के परिजन इस चिट्ठी को लेकर पुलिस के पास पहुंचे और पुलिस चिट्ठी में बताए गए स्थान पर गई तो वहां पुलिस को साजिद का शव मिल गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

साजिद के शव का पोस्टमार्टम हुआ लेकिन मेरठ के एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम में भी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि साजिद की पत्नी का एक साल पहले निधन हो गया था. पुलिस इस पूरे मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है. पुलिस अवैध संबंधों के इर्द-गिर्द भी इस मामले की जांच में लगी है.

एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि चिट्‌ठी के आधार पर शव बरामद किया गया है, पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है, शव का पोस्टमार्टम कराया गया था लेकिन उसमें भी मौत के कारण स्पष्ट नहीं है, जिसके लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है, शरीर पर कोई भी चोट या चाकू या गोली के निशान नहीं है. संभावना यह भी है कि जहर से मौत हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement