Advertisement

मेरठ में दुकानदार ने गर्भवती पत्नी का तार से गला घोंटा फिर किए हथौड़े से वार, खुद भी फांसी पर झूला

Meerut News: मेरठ में पति-पत्नी के शव घर में पड़े मिले थे. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि पति ने ही बेरहमी से पत्नी का कत्ल कर दिया था और फिर खुद ने भी फांसी पर झूलकर खुदकुशी कर ली. दोनों का डेढ़ साल पहले ही निकाह हुआ था.

पत्नी शीबा को पति शावेज ने गला काटकर मार डाला. (फाइल फोटो) पत्नी शीबा को पति शावेज ने गला काटकर मार डाला. (फाइल फोटो)
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • डेढ़ साल पहले ही हुआ था निकाह
  • दोनों के बीच अक्सर होता था विवाद

उत्तर प्रदेश में मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके में शुक्रवार को मिली पति-पत्नी की लाश मामले में दर्दनाक पहलू सामने आया है. पुलिस को पता चला है कि घरेलू कलह के चलते दुकानदार ने अपनी पत्नी का तार से गला घोंटा और फिर सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद युवक ने खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. 

Advertisement

दरअसल, शहर के थाना लिसाड़ी गेट इलाके में रहने वाला शावेज (30) किराना दुकानदार था. डेढ़ साल पहले ही मेरठ की शाहपीर गेट की ही रहने वाली शीबा (25) से शावेज की शादी हुई थी. 

घर में पड़े मिले थे शव 

पुलिस का कहना है कि शुक्रवार सुबह से ही शावेज की किराना दुकान बंद थी. ग्राहकों और पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई नहीं नजर आया. कई फोन भी किए, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. उसके बाद पड़ोसी छत के रास्ते से घर में घुसे तो देखा महिला का शव कमरे में पड़ा हुआ था और शावेज़ का शव फांसी पर लटका हुआ था.

डेढ़ साल पहले ही हुआ था शीबा और शावेज का निकाह

सीओ अरविंद चौरसिया के मुताबिक, शावेज और शीबा का आपस में मन-मुटाव और विवाद होता रहता था. शुरुआती जांच में ही इनकी मौत का कारण सामने आ गया था. यह लोग थाना कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं और फिलहाल लिसाड़ी गेट इलाके में रह रहे थे. शावेज किराए के घर में ही छोटी सी किराना दुकान चलाने लगा था.    

Advertisement

दहेज का आरोप 

उधर, इस मामले में लड़की के परिजनों का आरोप है कि लड़का पक्ष शादी के बाद से ही दहेज की मांग करता था. दोनों में विवाद होता रहा था. 3 महीने पहले भी लड़के वालों को समझाया गया था, फिर उनका विवाद रुका नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement