Advertisement

'मेरे साथ थाने में गैंगरेप हुआ...' महिला का आरोप, पुलिस बोली- झूठ है ये

मेरठ में एक महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर दरोगा, 2 सिपाही सहित चार लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया. इससे वहां हड़कंप मच गया. वहीं, महिला के आरोपों को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वो झूठ बोल रही है. एक पुराने मामले को लेकर वो दरोगा पर दबाव बना रही है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

यूपी के मेरठ में एक महिला ने दरोगा, सिपाही सहित चार लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला झूठ बोल रही है. वह एक मामले में जेल जा चुकी है, जिस दरोगा ने उसे गिरफ्तार किया था, उस पर दबाव बनाने के लिए ये आरोप लगाए हैं. महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

महिला का कहना है कि वो सामाजिक कार्यों से जुड़ी रहती है. शहर में कूड़ा बीनने वालों के लिए आवाज उठाती है. 15 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के नौचंदी ग्राउंड में कूड़ा बीनने वालों का धरना प्रदर्शन चल रहा था. सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते वहां पहुंची थी. इसकी खबर थाना पुलिस को लगी तो वो मौके पर पहुंची और गाड़ी के साथ ही उसे भी थाने ले गई.

रंगदारी मांगने के आरोप में बंद किया

महिला के मुताबिक, पुलिस ने उसे शाम को उसको छोड़ दिया लेकिन गाड़ी अगले दिन आकर ले जाने के लिए कहा. इस पर वो अगले दिन अपनी कार लेने थाने पहुंची. इसी दौरान वहां मौजूद गाजियाबाद के रहने वाले रवि त्रिवेदी और दरोगा के.के. गौतम ने रंगदारी मांगने के आरोप में थाने में बंद कर दिया.

मेरे साथ गैंगरेप और बेटी को पीटा

महिला का आरोप है, "दोपहर करीब 1 बजे दरोगा, 2 सिपाही और रवि मुझे एक कमरे में ले गए और सभी ने रेप किया". इसके साथ ही पुलिस ने जबरन झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज दिया". इतना ही नहीं घर जाकर बेटी के साथ मारपीट की. साथ ही उससे 80 रुपये लिए. महिला का कहना है कि उसने अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी की है और लगातार न्याय की गुहार लगा रही है. 

Advertisement

दरोगा पर दबाव बना रही महिला

इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है, "महिला आज एसएसपी ऑफिस पहुंची थी. उसने दरोगा, दो सिपाही और रवि नाम के शख्स के खिलाफ शिकायत दी है. इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है. दरोगा ने पूर्व में उसे गिरफ्तार किया था. इसी मामले को लेकर वो दरोगा पर दबाव बना रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement