Advertisement

मेघालय में सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी बीजेपी नेता को यूपी पुलिस ने हापुड़ से किया अरेस्ट

मेघालय में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मारक को गिरफ्तार किया गया. बीजेपी नेता को यूपी के हापुड़ से पकड़ा गया है. अब मेघालय पुलिस उनको वहां से लेकर जाएगी. इस मामले में 73 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है. आरोप है कि BJP नेता अपने फार्म हाउस में सेक्स रैकेट चला रहे थे.

बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मारक गिरफ्तार बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मारक गिरफ्तार
संतोष शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST
  • पुलिस ने छापा मारकर फार्म हाउस से छह बच्चों को बचाया था
  • मामले में अबतक 73 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है

मेघालय में सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी बीजेपी नेता बर्नार्ड एन मारक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बर्नार्ड एन मारक को यूपी के हापुड़ से गिरफ्तार किया गया है. अब मेघालय से एक पुलिस टीम आ रही है जो बर्नार्ड को साथ लेकर जाएगी.

बर्नार्ड अपने फार्म हाउस पर छापा पड़ने के बाद से फरार बताए जा रहे थे. वेस्ट गारो हिल्स के जिला पुलिस अधीक्षक विवेकानंद सिंह ने बताया है कि बर्नार्ड को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार किया गया है. अब एक टीम वहां जाकर बर्नार्ड को लाएगी. वहीं हापुड़ के एसपी दीपक भुकेर ने भी बताया कि बर्नार्ड को मेघालय पुलिस की टीम को हैंडओवर किया जाएगा.

Advertisement

हापुड़ के दूसरे पुलिस अफसर ने बताया कि पिलखुवा पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOP) टीम ने बर्नार्ड को गाजियाबाद बॉर्डर के पास मौजूद टोल प्लाजा से पकड़ा था. उस टीम को पता था कि बर्नार्ड के खिलाफ मेघालय पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है. बर्नार्ड के खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी हो चुका है.

पुलिस अधिकारी ने बताया था कि छापेमारी के दौरान शराब की करीब 400 बोतलें और 500 से ज्यादा कंडोम बरामद किए गए. छापेमारी में 27 वाहन, 8 दोपहिया वाहन और क्रॉसबो और तीर भी जब्त किए गए थे.

वेस्ट गारो हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) विवेकानंद सिंह ने तब बताया था कि एक गुप्त सूचना के आधार पर आतंकवादी से नेता बने मरक के स्वामित्व वाले फार्महाउस रिंपू बागान (Rimpu Bagan) पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान हमने छह नाबालिगों को बचाया गया, जिनमें चार लड़के और दो लड़कियां शामिल थीं.

Advertisement

आरोप है कि ये बच्चे वेश्यावृत्ति के लिए मेघालय बीजेपी के उपाध्यक्ष बर्नार्ड एन मारक और उनके सहयोगियों द्वारा रिंपू बागान में गंदे केबिन जैसे गंदे कमरों में बंद मिले थे.

फार्म हाउस में कुल 30 छोटे कमरे

पता चला था कि उस फार्म हाउस में कुल 30 छोटे कमरे थे. पुलिस अधिकारी ने कहा था कि यह वही जगह है, जहां एक लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया था और इस संबंध में फरवरी में मामला दर्ज किया गया था. विवेकानंद सिंह ने कहा कि यह पता चला है कि एक सप्ताह में कई बार नाबालिग का यौन उत्पीड़न किया गया था और आईपीसी की धारा 366 ए (नाबालिग लड़की की खरीद), 376 (बलात्कार के लिए सजा) और पॉक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पीड़िता ने अदालत को बताया था कि आरोपी उसे और उसके दोस्त को रिंपू बागान ले गया था. उसने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने वहां एक कमरा किराए पर लिया और कई बार उसका यौन शोषण किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement