Advertisement

मेघालय के डिप्टी सीएम स्नियावभालंग धार के घर पर हमला, अज्ञात बदमाशों ने फेंका पेट्रोल बम

इस मामले में उपमुख्यमंत्री स्नियावभालंग धार ने तुरंत एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही उनके आवास और परिसर में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. मेघायल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की जांच चल रही है.

उपमुख्यमंत्री स्नियावभालंग धार ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है उपमुख्यमंत्री स्नियावभालंग धार ने इस मामले में FIR दर्ज कराई है
aajtak.in
  • शिलांग,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

Petrol Bomb Attack on Deputy Chief Minister House: अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार को मेघालय के उपमुख्यमंत्री स्नियावभालंग धार के आवास पर पेट्रोल बम फेंक दिया. हालांकि इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. लेकिन इस वारदात ने पुलिस और तमाम एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

मेघालय के उपमुख्यमंत्री स्नियावभालंग धार का घर पूर्वी खासी हिल्स जिले के नोंगमिनसोंग में स्थित है. जहां अज्ञात हमलावरों ने ये हमला किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डिप्टी सीएम के आवास को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया और पेट्रोल बम फेंका. जो बालकनी में जाकर गिरा. हालांकि इससे कोई घायल नहीं हुआ.

Advertisement

इस मामले में उपमुख्यमंत्री स्नियावभालंग धार ने तुरंत एफआईआर दर्ज कराई है. साथ ही उनके आवास और परिसर में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं. मेघायल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना की जांच चल रही है.

हालांकि इस मामले में बात करने के लिए खुद उपमुख्यमंत्री स्नियावभालंग धार टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे. अब पुलिस ने उनके आवास और बाहरी इलाके में चौकसी को पुख्ता कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement