Advertisement

ATM से निकाल लेता था पैसा, फिर भी एरर बताकर लेता था रिफंड... खुल गई पोल

दिल्ली पुलिस के हत्थे एक ऐसा ही शातिर चढ़ा है, जो एटीएम से पैसा तो निकाल लेता था, फिर रिफंड के जरिए बैंक से भी पैसा ले लेता था. उसने कई बैंकों को चूना लगाया है.

दिल्ली पुलिस ने अजरुद्दीन को गिरफ्तार किया दिल्ली पुलिस ने अजरुद्दीन को गिरफ्तार किया
तनसीम हैदर
  • दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • हरियाणा के मेवात का युवक गिरफ्तार
  • युवक के पास से 17 ATM कार्ड बरामद

क्या आपने कभी एटीएस से पैसे निकालकर बैंक में रिफंड को लेकर शिकायत की है? और तो और आपको पैसा भी रिफंड हो गया? अब आप कहेंगे कि ऐसा कहां होता, लेकिन दिल्ली पुलिस के हत्थे एक ऐसा ही शातिर चढ़ा है, जो एटीएम से पैसा तो निकाल लेता था, फिर रिफंड के जरिए बैंक से भी पैसा ले लेता था. उसने कई बैंकों को चूना लगाया है.

Advertisement

इस शातिर का नाम अजरुद्दीन है और वह हरियाणा के मेवात का रहने वाला है. अजरुद्दीन एटीएम के लूपहोल का फायदा उठाकर बैंक को चूना लगाता था. आरोपी अबतक बैकों के साथ लाखों की धोखाधड़ी कर चुका है, लेकिन अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने उसके पास से 17 एटीएम बरामद किए हैं.

कैसे करता था फर्जीवाड़ा

आरोपी अजरुद्दीन पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड डालता, मशीन से जैसे ही पैसे बाहर आते थे वह उन्हें 15 सेकेंड तक वहीं होल्ड करके रखता था, यानी निकालता नहीं था. मशीन जैसे ही एरर दिखाती वह उन्हें झटके से निकाल लेता. इसके बाद बैंक में शिकायत करता कि मशीन से पैसे नहीं निकले.

फिर बैंक उसे उतनी ही रकम रिफंड कर दिया करता. हालांकि अजरुद्दीन को एक बार पैसा वापस भी करना पड़ा था. जब एक बैंक ने इस मामले की जांच की तो उसे 'कवर नहीं खुला' (पैसे लेकर आने वाला स्लॉट) का इश्यू दिखा जिसके बाद उसे राशि वापस करनी पड़ी. फिलहाल उसके पास से 17 एटीएम कार्ड मिले हैं.

Advertisement

अजरुद्दीन ने बैंक को चूना लगाने के लिए कई कार्ड्स का इस्तेमाल किया है. इस बीच दिल्ली पुलिस को एक नेशनल बैंक की चांदनी चौक शाखा ने तकनीकी एरर बताकर कई बार पैसे रिफंड लिए गए, लेकिन असल में ग्राहकों ने कैश ले लिया था. पुलिस ने इस मामले में मेवात के रहने वाले अजरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement