Advertisement

जहर खाने के बाद मेड‍िकल शॉप पर पहुंचा प्रेमी कपल, कहा- प्लीज, हमें बचा लो

उत्तर प्रदेश के राठ-हमीरपुर से भागकर आए एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने एमपी के शिवपुरी में आकर कत्था मिल के पास ज़हर खा लिया. ये जोड़ा वैगनआर कार में सवार था. उन्होंने कार में ही जहर खा ल‍िया था. कार पर यूपी 91 जे 8771 नम्बर लिखा है. 

प्रमोद भार्गव
  • श‍िवपुरी,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • यूपी से भागकर एमपी के श‍िवपुरी से न‍िकल रहा थे दोनों
  • रास्ते में खाया जहर, तड़प शुरू हुई तो मेड‍िकल शॉप वाले से लगाई बचाने की गुहार

मध्य प्रदेश के श‍िवपुरी में एक नाबाल‍िग प्रेमी जोड़े ने जहर खा ल‍िया लेक‍िन जब उसका असर शुरू हुआ तो वे मेड‍िकल शॉप पर पहुंचकर खुद को बचाने की गुहार लगाने लगे. नाबाल‍िग लड़की की जान नहीं बच सकी.

उत्तर प्रदेश के राठ-हमीरपुर से भागकर आए एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने एमपी के शिवपुरी में आकर कत्था मिल के पास ज़हर खा लिया. ये जोड़ा वैगनआर कार में सवार था. उन्होंने कार में ही जहर खा ल‍िया था. कार पर यूपी 91 जे 8771 नम्बर लिखा है. 

Advertisement

जहर खाने के बाद जब पीड़ा हुई तो युवक कार वापस कार से शहर की तरफ लौटा. रास्ते में उसने मातोश्री मेडिकल पर उतरकर जान बचा लेने का निवेदन किया.

मेड‍िकल शॉप वाले ने नाबाल‍िग को तड़पते देखा  

दुकानदार ने कार में नाबाल‍िग को भी तड़पते देखा तो उसने भी कोई दवा देने से हाथ खड़े कर द‍िए. तब उसने तुरंत डायल-100 को सूचना दी. 

मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कपल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया किंतु गंभीर हालत देखते हुए, जोड़े को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही युवती की मौत हो गई.

टीआई सुनील खेम‍र‍िया ने बताया कि कार में नाबाल‍िग जोड़े ने जहर खा ल‍िया था. आधार कार्ड से पता चला है कि नाबालिग युवक हमीरपुर राठ का रहने वाला है और लड़की भी नाबालिग है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement