Advertisement

Mainpuri: नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़, दबंगों ने मां और भाई को जमकर पीटा

यूपी के मैनपुरी की छात्रा का कहना है कि गांव का दबंग स्कूल आते-जाते समय छेड़छाड़ करता था. इससे परेशान होकर जब उसके परिजनों ने आरोपी के घर जाकर आरोपी की शिकायत की तो उसके पिता ने उल्टे ही उसकी मां और भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस घटना के बाद से छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है.

दबंगों ने नाबालिग छात्रा के साथ की छेड़छाड़ और मारपीट दबंगों ने नाबालिग छात्रा के साथ की छेड़छाड़ और मारपीट
पुष्पेंद्र पांडेय
  • मैनपुरी,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि दबंगों उसके भाई और मां के साथ मारपीट की और बीच सड़क फायरिंग कर मौके से निकल गए. दबंगों का असलहा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद से उसने स्कूल जाना बंद कर दिया. छात्रा का कहना है कि पिछले 15 दिनों से गांव के ही कुछ युवक स्कूल आते-जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. 

Advertisement

यह मामला थाना करहल इलाके के मानिकपुर गांव का है, यहां रहने वाली छात्रा के साथ स्कूल आते-जाते समय छेड़छाड़ की जाती थी. गांव का अभिषेक नाम का युवक उसे परेशान करता था. दिनांक 31 अगस्त को लड़की का भाई आरोपी अभिषेक के घर उसकी शिकायत करने गया तो आरोपी के पिता आशीष उर्फ बिट्टा बौखला गया.

बेटे की शिकायत सुनने के बजाय उसने पीड़िता के भाई से ही गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी. चीख पुकार मचने पर जब छात्रा की मां मौके पर पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गई. छात्रा ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इस घटना की शिकायत पुलिस से की तो उल्टे पुलिस ने धारा 151 के तहत उसके पिता को ही जेल में डाल दिया. 

छात्रा के साथ दबंगों ने की छेड़छाड़

 

पीड़िता के पिता का कहना है कि बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत लेकर जब मेरा बेटा आरोपियों के पास गया तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट की. पुलिस से इस मामले की शिकायत की तो पुलिस ने उल्टा मुझे ही अंदर डाल दिया. आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरोपी इलाके का हिस्ट्रीशीटर है, इस वजह से बेटी ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है. 

Advertisement

इस मामले पर एडिशनल एसपी विजय पाल सिंह का कहना है कि कुछ लोग उनके पास शिकायत लेकर आए थे. मैंने मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement