Advertisement

मां और मौसी ने तांत्रिक को सौंपी नाबालिग बेटी, बार-बार करता रहा रेप

यमुनानगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर अंधविश्वास में डूबी एक मां ने अपनी बहन के कहने पर अपनी नाबालिग बच्ची को इलाज के लिए एक तांत्रिक को सौंप दिया. जहां पर सतीश नाम का तांत्रिक बच्ची के साथ बार-बार रेप करता रहा. लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक और लड़की की मां को अरेस्ट कर लिया है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
आशीष
  • यमुनानगर ,
  • 30 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • पेट के दर्द का इलाज करने के बहाने बच्ची से दुष्कर्म
  • तांत्रिक ने नाबालिग के साथ कई बार किया बलात्कार
  • मां और मौसी भेजती रहीं बच्ची को बार-बार तांत्रिक के पास

हरियाणा के यमुनानगर में एक नाबालिग 17 साल लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक तांत्रिक ने नाबालिग से कई बार रेप किया. हैरान करने वाली बात यह रही कि हर बार नाबालिग की मां और मौसी खुद अंधविश्वास में डूबकर रात के समय अपनी बेटी को तांत्रिक के पास भेजती थीं. तंत्र-मंत्र के नाम पर तांत्रिक लंबे समय तक बच्ची के साथ गलत काम करता रहा.  

Advertisement

बच्ची अपनी मां को आपबीती सुनाती रही लेकिन मां और मौसी को यह गलत नहीं लगा. इस घिनौनी करतूत का खुलासा उस समय हुआ जब यह बात बच्ची के पिता को पता चली और उसने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 506 के तहत केस दर्ज कर तांत्रिक और पीड़िता की मां को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग बच्ची के साथ तांत्रिक ने कई बार किया रेप 

बता दें, बच्ची ने अपनी मां को बताया कि उसके पेट में दर्द हो रहा है. मां ने अल्ट्रासाउंड करवाया जहां उसकी रिपोर्ट में रसोली और पथरी बताई गई. जब इस बारे में बच्ची की मौसी को पता चला तो उसने अपनी बहन को बताया कि उसके मायके के गांव में एक माता का भक्त रहता है, जिसका नाम सतीश है और वह इस बीमारी की दवाई भी देता है. फिर मां और मौसी  बच्ची को लेकर सतीश के पास गई, जहां सतीश इलाज करने के बहाने बच्ची के साथ बार-बार रेप करता रहा.  

Advertisement

पिता ने मांगी पुलिस से मदद 

पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी सतीश बच्ची की मां को रात में 12 बजे दीया जलाने के अलावा बच्ची को दुल्हन की तरह सजाकर नया चूड़ा पहनाकर उसके पास भेजने के लिए कहता. जिसके बाद उसकी पत्नी और मौसी बच्ची को तांत्रिक सतीश के हवाले कर देती. रोज बच्ची को अलग-अलग जगह ले जाकर  रेप किया जाता रहा. 

मां और तांत्रिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार  

पिता की शिकायत पर यमुनानगर महिला पुलिस ने तांत्रिक सतीश और पीड़िता की मां को गिरफ्तार कर लिया. दोनों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. लेकिन अभी तक मौसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement