
हिंदुस्तान में बाप और बेटी का रिश्ता सबसे पवित्र माना जाता है. हर घर में बेटी लक्ष्मी मानी जाती है. पिता बेटी की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है. लेकिन कई बार कुछ हैवान इस पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देते हैं. अपनी हवस का आग मिटाने के लिए अपनी ही बेटी के साथ बलात्कार जैसे जघन्य वारदात को अंजाम दे बैठते हैं. ऐसे ही एक मामला वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता में सामने आया है. वहीं मध्य प्रदेश के शहडोल में एक मूक बधिर लड़की को उसके पड़ोसी ने हवस का शिकार बना डाला.
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके बेहाला में रहने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके उपर अपनी बेटी से रेप का आरोप है. आरोपी उसी थाने में बतौर सिपाही तैनात है, जहां उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. 13 वर्षीय नाबालिग पीड़िता ने कोलकाता के परानाश्री पुलिस स्टेशन जाकर अपने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, "लड़की गुरुवार रात आई और अपनी कहानी सुनाई. उसने बताया कि उसकी मां अपने मायके गई है.''
पीड़िता के मुताबिक, इसी साल अक्टूबर में पीड़िता की मां उसके पिता से झगड़े के बाद घर छोड़कर चली गई. इसके बाद उन दोनों के बीच तलाक हो गया. मां ने अपनी दोनों बेटियों को कस्टडी उसके पिता को दे दी, जिसकी वजह से पीड़िता अपनी सात वर्षीय छोटी बहन के साथ घर में रहने लगी. मां की गैर हाजिरी में पिता ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दिया. ड्यूटी से लौटने के बाद अक्सर उसके साथ जबरदस्ती करता था. एक दिन मौका देखकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. इसके बाद सिलसिला चल पड़ा.
करीब दो महीने तक आरोपी पिता अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा. एक दिन तंग आकर पीड़िता उसके ही थाने में पहुंच गई. वहां वरिष्ठ अधिकारियों के सामने उसकी काली करतूतों की कहानी सुना दी. उसकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी पुलिसकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की जा रही है.
डिप्टी कमिश्नर सौम्या रॉय ने कहा, "गुरुवार को एक 13 वर्षीय लड़की ने परानाश्री पुलिस स्टेशन में अपने पिता के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है. उसका पिता पिछले दो महीनों से उसके साथ बलात्कार कर रहा था. नाबालिग की शिकायत पर हमने उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. चूंकि यह एक नाबालिग के खिलाफ यौन अपराध है. वह भी किसी की बेटी के खिलाफ, इसलिए काफी परेशान करने वाला है. यह मामला और भी घृणित हो जाता है क्योंकि अपराधी खुद एक पुलिसकर्मी है."
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर लूटे 43 लाख...एक गलती ने युवक को बनाया कंगाल
मध्य प्रदेश में मूक बधिर लड़की के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में 17 वर्षीय सुनने और बोलने में अक्षम लड़की के साथ उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अंजूलता पटेल ने कहा कि लड़की की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को 45 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी कथित तौर पर पीड़िता के घर आया था. उस वक्त उसकी मां कुछ दिनों के लिए बाहर गई हुई थी. इसका फायदा उठाकर उसने वारदात को अंजाम दिया है.
थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने ने बताया कि लड़की की मां ने उसके व्यवहार में बदलाव देखा और पूछताछ करने पर उसे पता चला कि आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ की जा रही है. उसने मूक बधिर लड़की के साथ पहले भी रेप किया है, ये जानने की भी कोशिश की जा रही है.