Advertisement

भरतपुर: पिता और ताऊ करा रहे थे 14 साल की नाबालिग की शादी, लड़की ने खुद दर्ज कराई शिकायत

राजस्थान के भरतपुर में एक नाबालिग लड़की की शादी कराने की कोशिश की गई. इस मामले में लड़की ने अपनी मां के साथ राजस्थान के बाल आयोग की अध्यक्षा के पास शिकायत दर्ज कराई. लड़की ने आरोप लगाया कि उसके पिता और ताऊ जबरदस्ती उसकी शादी कराने की कोशिश में जुटे हैं.

14 साल की नाबालिग लड़की की शादी कराने की कोशिश (फोटो आजतक) 14 साल की नाबालिग लड़की की शादी कराने की कोशिश (फोटो आजतक)
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर ,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • नाबालिग लड़की की शादी कराने की कोशिश
  • पिता और ताऊ के खिलाफ शिकायत दर्ज
  • लड़की है पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी

राजस्थान के भरतपुर में एक 14 साल की लड़की का शादी कराने की कोशिश की गई. जिस वजह से लड़की अपनी मां के साथ राजस्थान के बाल आयोग की अध्यक्षा के पास शिकायत लेकर पहुंची.

लड़की ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसके पिता और ताऊ उसका बाल विवाह कराने की कोशिश कर रहे हैं. लड़की पावर लिफ्टिंग में नेशनल चैंपियन है और वो आगे पढ़ना चाहती है और पावर लिफ्टिंग में अपना भविष्य बनाना चाहती है. 

Advertisement

शिकायत मिलते ही आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल ने तुरंत इससे संबंधित अधिकारियों को इस मामले में एक्शन लेने के आदेश दे दिए. लड़की ने बताया कि जब उसने शादी के लिए इनकार किया तो उसके पिता और ताऊ ने उसे और उसकी मां को घर से बाहर निकाल दिया. 

नाबालिग लड़की की शादी कराने की कोशिश 

लड़की की मां ने भी अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी अभी नाबालिग है लेकिन मेरे पति उसकी जबरदस्ती शादी करना चाहते हैं. जब मैंने इसका विरोध किया तो मेरे साथ गलत व्यवाहर किया गया और गाली-गलौज कर मुझे घर से बाहर निकाल दिया. 

देखें: आजतक LIVE TV

बताया जा रहा है कि लड़की नाबालिग है और वो पढ़ाई के साथ खेल में अपना भविष्य बनाना चाहती है साथ ही उसे कुछ दिन बाद नेशनल खेलने जाना है. लेकिन उसके पिता लड़की की जबरदस्ती शादी कराने पर तुले हुए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement