Advertisement

UP: मोबाइल गेम खेलने के दौरान बच्चे ने चाची और 2 भाइयों को किया घायल

मोबाइल गेम PUBG के भारतीय वर्जन VG MI गेम के खेलते समय एक बच्चे को इतना गुस्सा आ गया कि गुस्से में अपनी चाची और दो चचेरे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया.

गेम खेलने के दौरान बच्चे ने 3 लोगों को किया घायल गेम खेलने के दौरान बच्चे ने 3 लोगों को किया घायल
सुरेश कुमार सिंह
  • मिर्ज़ापुर,
  • 23 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST
  • खेल के दौरान उत्तेजना में लोहे के खलबट्टा से कर दिया वार
  • 4 सितंबर को घर में मौजूद चाची, 2 भाइयों को घायल किया
  • हमले में गंभीर रूप से घायल लोगों का वाराणसी में इलाज

मोबाइल गेम बच्चों के लिए कितना घातक है. यह मिर्जापुर में पुलिस के खुलासे से अंदाजा लगा सकते हैं. मोबाइल गेम PUBG के भारतीय वर्जन VG MI गेम के खेलते समय बच्चे को इतना गुस्सा आया कि गुस्से में अपनी चाची और दो चचेरे भाइयों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. 

मिर्जापुर में एक भतीजे ने अपनी ही चाची और अपने दो चचेरे छोटे भाइयों पर मोबाइल र PUBG गेम खेलते समय गुस्से में उत्तेजित होकर लोहे के खल बट्टे से हमला कर दिया. जिसके कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल तीनों का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज किया जा रहा है. 

Advertisement

घटना मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के पेटी का चौराहे के पास की है. 4 सितंबर को घर में मौजूद अंजलि केसरी और उनके दो बेटे शौर्य केसरी तथा विराट केसरी के ऊपर लोहे के खलबट्टा से बेरहमी के साथ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. महिला पर घर के कमरे में वार किया गया तो दो बच्चों पर घर की छत पर वार कर गंभीर रूप से घायल किया गया था.

इसे भी क्लिक करें --- PUBG ने ली एक और जान, गेम खेलते हुए चिल्लाया युवक और हो गई मौत

पुलिस ने किया खुलासा

इस घटना का पुलिस ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि परिवार के भतीजे सार्थक केसरी ने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने सार्थक केसरी को गिरफ्तार कर जब उनसे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे मोबाइल गेम खेलने का लत है. मोबाइल में PUBG गेम का भारतीय वर्जन है. उस समय वह वही खेल रहा था. इस दौरान उसे काफी अधिक तनाव और उत्तेजना आई जिससे मौके पर मौजूद लोहे के खलबट्टा से उसने अपनी चाची और छत पर मौजूद दोनों बच्चों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का कहना है कि युवक ने PUBG मोबाइल गेम खेलते समय उत्तेजना गुस्से में होकर हमला कर दिया था. पुलिस ने बच्चे को फिलहाल बाल सुधार गृह भेजा है.

अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि कटरा कोतवाली के पेटी का चौराहा इलाका है. वहां पर एक महिला और उसके दो बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के बाद अब वे लोग ठीक हैं. जांच के बाद पता चला कि घर का ही लड़का है जो मोबाइल गेम PUBG का इंडियन वर्जन VG MI को खेलते समय एक लेबल पर उत्तेजित हो गया. इसी उत्तेजना में बच्चे ने अपनी चाची पर और छत पर चढ़े दो भाइयों पर लोहे के खलबट्टे से हमला कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement