Advertisement

वाराणसी में फ्रांसीसी लड़की के साथ बदसलूकी, बियर में मिलाकर पिला दी देसी शराब

पेरिस से वाराणसी घूमने आई फ्रांसीसी युवती के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. उसके मुताबिक यहां उसकी मुलाकात एक लड़के से हुई जो उसे शहर घुमा रहा था. खाना खाने के लिए दोनों रेस्टोरेंट में गए. जहां उसने बियर ऑफर की. इस दौरान उसने बियर में देसी शराब मिला दी.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
रोशन जायसवाल
  • वाराणसी,
  • 26 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

वाराणसी में फ्रांसीसी युवती के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक लड़की पेरिस से वाराणसी घूमने आई थी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि यहां घूमने के दौरान सड़क पर उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी. जिसे वो पहले भी दो बार रात में देख चुकी थी. बातचीत के दौरान वो मेरा गाइड बन गया और मुझे शहर दिखाने लगा. तीसरे दिन हम दोनों खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट गए. जहां उसने मुझे बियर ऑफर की. इस दौरान उसने बियार में यहां की देसी शराब मिला दी. जिसे पीने से उसकी तबियत खराब हो गई. 

Advertisement

इसके अलावा 25 साल की फ्रांसीसी लड़की ने बताया कि इस दौरान उसे काफी कमजोरी महसूस हुई. उसने बताया कि इस घटना के  बाद जब वह सोकर उठी तो उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. लड़की के मुताबिक वह दो बार डॉक्टर के पास भी गई,  

लड़की ने पुलिस से कहा वो अपने घर वापस जाना चाहती है. पीड़िता की शिकायत पर राजे नाम के युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है. युवती केदार घाट स्थित एक गेस्ट हाउस में रुकी थी. वहीं पुलिस इस मामले की गंभीरता से शिकायत कर रही है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement