Advertisement

Haryana: 10वीं क्लास के छात्र को पहले मारी कार से टक्कर, फिर फिल्मी स्टाइल में जमकर पीटा

Haryana News: यमुनानगर में 10वीं के छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते छात्र को पीटा. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने पांच में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
आशीष शर्मा
  • यमुनानगर,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

हरियाणा के यमुनानगर में कुछ बदमाशों ने 10वीं क्लास के छात्र की फिल्मी स्टाइल में जमकर पिटाई की. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बदमाशों ने पहले लड़के को कार से टक्कर मारकर नीचे गिराया फिर उस पर लोहे की रॉड और डंडों से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया.  

Advertisement

मौके के पर मौजूद कुछ लोगों ने लड़के उठाया और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. भीड़भाड़ वाली जगह हुई इस घटना से हर कोई सकते में हैं. घायल छात्र के परिजनों ने थाने का घेराव कर सड़क को जमा कर दिया और हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी और जाम खुलवाया.  कुछ देर बाद  पांच में से तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी इनके पास से बरामद किया.

पुलिस ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हुए नाबालिग लड़के को पीटा गया था. इस घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है अन्य दो को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.  इस मामले डीएसपी राजीव कुमार का कहना है छात्रों के बीच किसी बात को लेकर रंजिश थी. इसकी जांच की जा रही है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement