Advertisement

मोतिहारी: बदमाशों ने एयरफोर्स जवान की पत्नी की बेरहमी से ली जान, कैश-गहने लेकर हुए फरार

Motihari News: मोतिहारी में एयरफोर्स के एक जवान की पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. जहां एयरफोर्स के जवान अपने परिवार के साथ गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने पत्नी को बड़े पत्थर से सिर पर मारकर घायल कर दिया. उन्होंने जवान और उसके बच्चे को भी चाकुओं से लहूलुहान कर दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST
  • एयरफोर्स जवान गंभीर रूप से हुआ घायल
  • चिरैया थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर की घटना
  • मोतिहारी में अपराधी हुए बेखौफ

बिहार के मोतिहारी में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला मोतिहारी का है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एयरफोर्स के एक जवान की पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने बदमाशों को गहने से भरा बैग नहीं दिया. अपराधियों ने पत्थरों और धारदार हथियार से उनकी बेरहमी से जान ली. इस दौरान उन्होंने जवान और उसके छोटे बच्चे को भी नही बख्शा. उन्हें भी चाकुओं से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Advertisement

मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब नौ बजे कुछ गहने की खरीदारी और डॉक्टर से पत्नी को दिखाने के बाद जवान अमित कुमार गुप्ता परिवार के साथ गांव लौट रहे थे. चिरैया थाना क्षेत्र के महदीपुर के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उनसे लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने पहले तो उनकी पत्नी को किसी बड़े पत्थर से सिर पर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया. जवान और उसके बच्चे को भी चाकुओं से वार कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद कैश और गहने लूटकर बदमाश आराम से निकल गए.

स्थानीय लोगों ने तीनों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान जवान की पत्नी की मौत हो गई. बाकी दोनों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. वारदात के बाद मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement